होम / PM Modi : पिछली सरकारों की लापरवाही की कीमत देश चुका रहा है

PM Modi : पिछली सरकारों की लापरवाही की कीमत देश चुका रहा है

• LAST UPDATED : December 11, 2021

इंडिया न्यूज, बलरामपुर: 

PM Modi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बलरामपुर में लंबित पड़ी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का शनिवार को उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने बलरामपुर में बहराइच मार्ग पर हंसुवाडोल गांव में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के लोकार्पण के लिए जैसे ही रिमोट का बटन दबाया, लबालब भरी सभी नहरों में पानी बहने लगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसके बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी तथा उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की प्राथमिकता को भी सबके सामने रखा। प्रधानमंत्री के सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण करते ही गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोरखपुर, महराजगंज व संतकबीरनगर के किसानों में खुशी की लहर है।


पीएम मोदी ने कसा विपक्ष पर तंज PM Modi

प्रधानमंत्री ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है, जबकि हमारी प्राथमिकता योजनाओं को समय पर पूरा करना है। उन्होंने कहा कि मैं जब आज दिल्ली से चला तो मैं सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा और कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो मैंने काटा था। कुछ लोगों की ऐसा कहने की आदत है, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता भी उन्होंने ही काटा हो।

99 सिंचाई परियोजना अधूरी पड़ी थी PM Modi

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने मिजार्पुर में बाण सागर परियोजना का लोकार्पण किया। इसके साथ ही अर्जुन सहायक नहर परियोजना का लोकार्पण किया। गोरखपुर फटीर्लाइजर कारखाने का लोकार्पण करने के साथ एम्स का लोकार्पण, कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। फीता काटे जाने के बाद से इन सभी उपयोगी परियोजनाओं का काम आगे नहीं बढ़ा। उन्होंने कहा कि जब हम सरकार में आए थे तब देश में 99 सिंचाई की परियोजनाएं अधूरी पड़ी थीं। उसमें सरयू नहर परियोजना भी थी। इसमें जितना काम पांच दशक में हो पाया था उससे ज्यादा काम हमने पांच वर्ष के अंदर कर दिखाया है।

50 साल पहले काम शुरू हुआ था अब पूरा हुआ PM Modi

पीएम ने कहा कि आज से करीब 50 वर्ष पहले इस योजना पर काम शुरू हुआ था और आज इसका काम पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि यही तो डबल इंजन की सरकार के काम की रफ्तार है। जब इस परियोजना पर काम शुरू हुआ था तो इसकी लागत सौ करोड़ से भी कम थी। आज यह लगभग 10,000 करोड़ खर्च करने के बाद पूरी हुई है। पहले ही सरकारों की लापरवाही की 100 गुना ज्यादा कीमत देश को चुकानी पड़ी है।

बकाए के लिए गन्ना किसान संघर्ष करते थे PM Modi

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले का भी समय था। जब प्रदेश में गन्ना किसान बकाया मिलने का इंतजार कई वर्ष तक करते थे। कितनी चीनी मिलों में उस दौरान ताला लगा था। अब समय बदल गया है। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गन्ना किसानों को रिकॉर्ड омг онион भुगतान किया। इसके साथ ही प्रदेश में जो भी चीनी मिले बंद हुईं थी वो सभी शुरू कराई गईं हैं। प्रदेश में पहले जो सरकार में थे वो माफिया को संरक्षण देते थे, आज प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार माफिया की सफाई में जुटी है।

माफियों के घरोें पर बुलडोजर चल रहा है PM Modi

पहले की सरकारों में जमीन कब्जा होता था, गुुंडागर्दी थी, बहन बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था। बेटियां घर में दुबक कर रहती थीं। आज योगी जी की सरकार में अपराधी घरों में दुबके हैं, माफियाओं पर बुलडोजर चल रहा है तभी तो लोग कहते हैं कि फर्क साफ है। पहले जो सरकार में थे वो बाहुबलियों को बढ़ाते थे। आज योगी जी की सरकार, दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को आगे बढ़ा रही है तभी तो यूपी के लोग कहते हैं कि फर्क साफ है।

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के लिए डॉ. जी जान से लगे हैं PM Modi

प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के हेलिकाप्टर हादसे में उत्तर प्रदेश के सपूत देवरिया निवासी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी का जीवन बचाने के लिए डॉक्टर जी-जान से लगे हुए हैं। मैं मां पाटेश्वरी से उनके जीवन की रक्षा की प्रार्थना करता हूं। देश आज वरुण सिंह जी के परिवार के साथ है, जिन वीरों को हमने खोया है, उनके परिवारों के साथ है। मैं आज देश के उन वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि दे रहा हूं जिनका आठ दिसंबर को हेलिकॉप्टर में निधन हो गया था।

सीडीएस का जाना राष्ट्र की क्षति है PM Modi

भारत के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का जाना हर भारतप्रेमी, हर राष्ट्रभक्त के लिए बहुत बड़ी क्षति है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत जितने जांबाज थे, सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जितनी मेहनत कर रहे थे, देश उसका साक्षी रहा है। बिपिन रावत आने वाले दिनों में अपने भारत को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ते हुए देखेंगे। भारत दुख में है लेकिन दर्द सहते हुए भी हम ना अपनी गति रोकते हैं और ना प्रगति।

 

Read More: Hindu Ekta Mahakumbh: चित्रकूट में 15 दिसंबर को होगा हिन्दू एकता महाकुंभ का आयोजन, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को किया आमंत्रित

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox