India News (इंडिया न्यूज़) PM Modi Shared Ram Bhajan: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होगा। इसकी तैयारियां लभभग पूरी हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर भगवान राम से जुड़े भजनों को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
गुरुवार यानी 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाने माने गीतकार हंसराज रघुवंशी कि भगवान राम को समर्पित भजन को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किया है. पीएम मोदी ने लोगों से इस भजन को सुनने की अपील की है। इसमें भगवान राम के प्रति भक्तों की भावनाएं हैं।
यूट्यूब पर हंसराज रघुवंशी के भजन को काफी पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब पर हंसराज रघुवंशी के भजन को शेयर किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘अयोध्या में प्रभु श्री राम के आगमन को लेकर पूरा देश उनका इंतजार कर रहा है। राम भगवान की भक्ति में डूबे भक्तजन इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे है। आप भी सुनिए यह सुंदर भजन
अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है। राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनिए… #ShriRamBhajan https://t.co/kDSO8SNzxW
— Narendra Modi (@narendramodi) January 4, 2024
बताते चले कि बीते रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर देश भर में लोगों से अपील की थी कि वे इससे संबंधित भजन जैसी अपनी रचनाओं को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। और हैशटैग ‘श्री राम भजन’ के साथ साझा करें।
Read also: YSR Telangana Party: वाई एस शर्मिला ने की YSRTP का कांग्रेस में विलय, जानें वजह