India News( इंडिया न्यूज़),PM Modi Tamil Nadu visit LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय तमिलनाडु के दौरे पर है। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और राज्यपाल आरएन रवि ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। यहां पर पीएम मोदी तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। जिसके बाद उन्होंने तमिल भाषा में अपनी स्पीच की शुरूआत की। बताते चले कि पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिल वासियों को करोड़ों की सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिल वासियों को 20 हजार करोड़ से अधिक की सौगात दी है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का भी शिलान्यास किया
दरअसल पीएम मोदी तमिलनाडु में दो दिन के दौरे पर है। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और राज्यपाल आरएन रवि ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी पहुंचे। उन्होंने भारतीदासन विश्वविद्यालय से जनता को संबोधित किया।
संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा की मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि तमिलनाडु के लिए यह साल 2024 शांतिपूर्ण और समृद्ध हो। आगे पीएम मोदी ने कहा कि यह मेंरा सौभाग्य है कि 2024 में मेरा पहला सार्वजनिक कार्यक्रम तमिलनाडु में हो रहा है। 20,000 करोड़ की परियोजनाएं आज से शुरू हो रही है। जिससे तमिलनाडू को विकास की गती मिलेगी।
Read Also: S Jaishankar: पाकिस्तान की इस पॉलिसी पर जमकर बरसे एस जयशंकर, कनाडा से रिश्तों पर भी खुलकर बोले