इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Positives also Started Getting in Contact Tracing : यूपी में कोरोना के 23 नए मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 196 हो गई है। नए मिले मरीजों में लखनऊ व हमीरपुर के पांच-पांच, प्रयागराज के तीन, गाजियाबाद, फतेहपुर व अमरोहा के दो-दो, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, महराजगंज और मेरठ में एक-एक मरीज शामिल हैं। (Positives also Started Getting in Contact Tracing)
वहीं, 16 मरीज कोविड को मात देने में कामयाब रहे। लखनऊ में रविवार को कोरोना के पांच नए केस मिले। इनमें से दो लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर पॉजिटिव हुए हैं। पहला मरीज हिमाचल प्रदेश से पंजाब होते हुए लखनऊ आया है।
इस समय लखनऊ में संक्रमण के कुल 44 सक्रिय मामले हैं। इनमें से दो मरीज केजीएमयू तथा एक पीजीआई में भर्ती है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के अनुसार सभी संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। 70 से अधिक लोगों के सैंपल लेकर उन्हें होम आईसोलेशन में रखा गया है। (Positives also Started Getting in Contact Tracing)
दूसरे जनपदों से आए लोगों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। इसके साथ ही सभी को टीका लगवाने तथा सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। लखनऊ में कोविड-19 वायरस फिर संक्रामक होना शुरू हो गया है।
(Positives also Started Getting in Contact Tracing)