Raebareli
इंडिया न्यूज, रायबरेली (Uttar Pradesh)। रायबरेली जेल के बाहर एक सिपाही को पांच सिपाहियों द्वारा फाइबर स्टिक से पीटने का वीडियो मंगलवार को सामने आया था। अब इस मामले को लेकर सियासत शुरू हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा सरकार में बेईमान के हाथ मे लाठी है और ईमानदार प्रताड़ित हो रहा है।
आइए जानते हैं कि अखिलेश ने क्या लिखा-
फिलहाल डीजी जेल ने तत्काल दोषी 5 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जेल के अंदर सिपाही मुकेश कुमार दुबे को साथी सिपाही विजय सिंह, सौरभ वर्मा, परवेश सिंह, राजीव शुक्ला, जसवंद तोमर ने लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा था। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद इन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। केस भी दर्ज हुआ है।
पीड़ित सिपाही ने लगाए ये आरोप
पीड़ित सिपाही मुकेश दुबे का आरोप है कि उस पर भंडारे के अंदर बनने वाले खाने की क्वालिटी खराब करने का दबाव बनाया जा रहा था। इस मामले में सिपाही ने बताया कि उसे पीटने वाले जेल में तैनात उच्च अधिकारियों के अर्दली हैं। इसके अलावा वह निजी कैंटीन चलाते हैं। भंडारे में अच्छा खाना बनने से कैंटीन की बिक्री प्रभावित हो रही थी। इसी बात से खुन्नस खाए कैंटीन संचालक ने अपने विश्वास पात्र सिपाहियों से उनको पिटवाया है।
वीडियो भी देखिए-
यह भी पढ़ें: आग में झुलस कर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, चार-चार लाख मुआवजे का एलान, जांच जारी