India News UP (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi: यूपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 26 जुलाई को सुबह 9 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। बता दें कि राहुल गांधी को सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। यह मामला गृह मंत्री अमित शाह पर की गई टिप्पणी से जुड़ा है, जिसमें राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है। 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उस बयान पर एक्शन लेते हुए बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज किया था। जानकारी के मुताबिक पहले की दी गई तारीखों पर राहुल गांधी की हाजिरी नहीं देखी गई।
Read More: NEET Exam: PM मोदी से की मायावती ने बड़ी डिमांड, NEET पर उठाए सावल
26 जुलाई को पेशी के साथ ही कांग्रेस सांसद का बयान भी दर्ज किया जाएगा। लखनऊए एयरपोर्ट के बाद वे सीधे कलेक्ट्रैट जाएंगे जहां पहले से कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे और फिर वे कोर्ट की तरफ बढ़ेंगे। राहुल गांधी को कोर्ट में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराना होगा। सियासत में इस पेशी को महत्व भी दिया जा रहा है और चर्चा भी जारी है। कोर्ट में पेशी के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी।
Read More: Governor Anandiben Patel: 4 दिन बाद राज्यपाल आनंदीबेन का कार्यलय होगा समाप्त, जानें अब तक का सफर