होम / Rajpal Balyan Leader of RLDs Legislature Party : रालोद विधानमंडल दल के नेता बने बालियान, गुलाम मोहम्मद सदन में उप नेता घोषित

Rajpal Balyan Leader of RLDs Legislature Party : रालोद विधानमंडल दल के नेता बने बालियान, गुलाम मोहम्मद सदन में उप नेता घोषित

• LAST UPDATED : March 28, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Rajpal Balyan Leader of RLDs Legislature Party : मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा सीट से विधायक राजपाल बालियान को रालोद का विधानमंडल दल का नेता और सिवालखास सीट से विधायक गुलाम मोहम्मद को उपनेता बनाया गया है। बागपत के छपरौली से विधायक अजय कुमार को मुख्य सचेतक और शामली के थाना भवन से विधायक अशरफ अली को मुख्य उप सचेतक बनाया गया है। (Rajpal Balyan Leader of RLDs Legislature Party)

राजपाल बालियान तीसरी बार विधायक चुने गए हैं, जबकि गुलाम मोहम्मद दूसरी बार विधायक बने हैं। रालोद के आठ विधायकों में वरिष्ठता के चलते राजपाल बालियान को विधानमंडल दल नेता चुना गया है। सादाबाद से पहली बार विधायक बने प्रदीप कोषाध्यक्ष चुने गए हैं।

रालोद के आठ विधायक विधानसभा पहुंचे (Rajpal Balyan Leader of RLDs Legislature Party)

विधानसभा चुनाव में रालोद के आठ विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। 26 मार्च को हुई विधायक दल की बैठक में पार्टी सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह को विधानमंडल दल के नेता और उपनेता चुनने के लिए अधिकृत किया था। जयंत सिंह ने आज नेता और उपनेता समेत, मुख्य सचेतक और उप सचेतक के नामों पर अपनी मुहर लगा दी। (Rajpal Balyan Leader of RLDs Legislature Party)

तीन बार के विधायक राजपाल बालियान को रालोद ने विधानमंडल दल का नेता बनाया है। बुढ़ाना से विधायक राजपाल बालियान इससे पहले दो बार खतौली से विधायक रह चुके हैं। बालियान ने 1996 में पहला चुनाव भारतीय किसान कामगार पार्टी से लड़ा और विधायक बने थे।

(Rajpal Balyan Leader of RLDs Legislature Party)

Also Read : Youth Died for Celebrating BJP Victory : भाजपा की जीत पर बांटी थी मिठाई, पड़ोसियों ने पीटकर बाबर को मार डाला

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox