इंडिया न्यूज, शामली:
Rakesh Tikait Said In Shamli संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजकों में से एक और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश विधानसभा या फिर कोई भी चुनाव लड़ने से साफ इन्कार कर दिया है। शामली में टिकैत ने शनिवार को केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की मंत्री पद से बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को दोहराया।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने साफ कहा कि वह ना तो विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और ना ही लोकसभा का चुनाव। उनको समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव लड़ने का न्यौता दिया था। उन्होंने कहा कि हम अखिलेश यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। उन्होंने हमको न्यौता दिया तो उनका धन्यवाद है।
टिकैत ने कहा कि प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना बेहद ही भयावह रही। अब केन्द्र सरकार को अपने मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने के साथ उनकी गिरफ्तारी भी करानी चाहिए।
सरकार किसी भी दोषी का बचाव न करे। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि टेनी का हत्या का आरोपित बेटा अशीष मिश्र जेल में बंद किसानों से जबरदस्ती मिलता है और समझौते का दबाव बना रहा है। इससे तो साफ लगता है कि वह यह सब पुलिस-प्रशासन की शह पर कर रहा है।
राकेश टिकैट ने कहा कि गन्ना भुगतान की समस्या बड़ा मुद्दा है। इस पर हम प्रदेश के साथ ही केन्द्र सरकार से भी बात करेंगे। हमारी मांग है कि बड़े पैमाने पर एथेनाल बने। इसको गन्ने के साथ बनाया जा रहा है। अब तो मक्का, गेहूं, चावल से भी एथेनाल बनना चाहिए। किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
जरूरत पड़ी तो गन्ना किसानों के मुद्दों को लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे। किसान आंदोलन को वैचारिक क्रांति बताते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि एमएसपी की गारंटी तो एक दिन लागू होगी। बातचीत के लिए कमेटी बनेगी। वैचारिक क्रांति जब भी होती है, तब परिवर्तन होता है।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…