इंडिया न्यूज, लखनऊ: Rampur Lok Sabha by-election : रामपुर की लोकसभा सीट से आजम खां सांसद थे। सीधी बात यह है कि यह सीट भाजपा की हारी हुई सीट है और अब बीजेपी आजम के गढ़ में आजम के करीबी के माध्यम से सेंध लगाने की तैयारी में है। भाजपा ने यहां से घनश्याम लोधी को प्रत्याशी बनाया है, जो कि इसी वर्ष जनवरी में समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।
राजनीतिक तौर पर देखा जाए तो कुछ समय पहले तक घनश्याम लोधी आजम खां के करीबी रहे हैं। 2016 में आजम की वजह से ही समाजवादी पार्टी ने उन्हें एमएलसी चुनाव लड़ाया। पाटी विरोधी गतिविधियों की वजह से इस वर्ष विधानसभा चुनाव से पहले घनश्याम लोधी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। वह भाजपा में शामिल हो गए।
इस सीट से समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, लेकिन पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने प्रत्याशी चयन की जिम्मेदारी आजम खां पर ही छोड़ दी है। संभावना है कि आजम की पत्नी तजीन फात्मा चुनाव लड़ेंगी। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम इसकी पुष्टि कर चुके हैं और तजीन फात्मा के नाम से नामांकन पत्र भी खरीद लिया है। उपचुनाव में घनश्याम लोधी का मुकाबला तजीन फात्मा से ही होने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः कानपुर में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी लखनऊ से गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः कानपुर में सांप्रदायिक तनाव, जुम्मे की नमाज के बाद हिंसा, पथराव और बम फेके गए