इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
Regional Tourism Officer Surrounded by Allegations : गोरखपुर के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविन्द्र कुमार मिश्र के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की है। कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने यह टीम विधानसभा सदस्य रजनीकांत मणि त्रिपाठी के उस पत्र के बाद गठित की है जिसमें श्री त्रिपाठी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि आरटीओ भ्रष्टचार में लिप्त हैं और पर्यटन के हित में कार्य नहीं कर रहे हैं। कमिश्नर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में टीम गठित की है।
टीम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरुषोत्तम गुप्ता, मुख्य अभियंता जीडीए और अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रवीण कुमार को सदस्य नामित किया गया है। जांच समिति को कमिश्नर ने निर्देश दिया है कि वह क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविन्द्र मिश्रा के कार्यकाल में पर्यटन विभाग द्वारा कराए गए एक करोड़ से अधिक लागत के कार्यों की गुणवत्ता की जांच करें और पर्यटन कार्यालय में तैनात सभी कर्मचारियों से पूछताछ कर स्पष्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
गोरखपुर के गोला थाने में तैनात एक दारोगा पर 25 हजार रुपये वसूली करने का आरोप लगा है। आरोप है कि इसकी शिकायत एसएसपी से करने पर दरोगा ने एक युवती से फोन करवाकर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। शिकायत के आधार पर एसएसपी ने दरोगा आलोक राय को लाइन हाजिर कर जांच सीओ गोला को सौंपी है। एसएसपी का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(Regional Tourism Officer Surrounded by Allegations)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…