इंडिया न्यूज, मैनपुरी।
Repolling in jaswantpur of Karhal : करहल के बूथ संख्या- 266 प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर पर पुनर्मतदान हो रहा है। भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने इस बूथ पर घपलेबाजी का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग से की थी। इसके बाद प्रेक्षक करहल चंद्र कुमार जमातिया ने पुनर्मतदान की रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी थी। यहां दोपहर एक बजे तक 50.04 मतदान हो चुका है। सुबह 11 बजे तक 36.38 फीसदी वोट पड़े थे। शुरुआती दो घंटे में 17 फीसदी मतदान हुआ था। कड़ी सुरक्षा के बीच दोबारा पुनर्मतदान जारी है। 20 फरवरी को यहां मतदान संपन्न हुआ था।
20 फरवरी को हुए मतदान के दौरान जसवंतपुर स्थित मतदेय स्थल पर कुल 72.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। गांव के कुल 1113 मतदाताओं में से 807 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 457 पुरुष मतदाता और 350 महिला मतदाता शामिल हैं। करहल सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव मैदान में हैं। भाजपा ने केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल को इसी सीट से उतारा है। बसपा से कुल्दीप नरायन चुनाव मैदान में हैं। 48 साल बाद दूसरी बार इस सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ।
जसवंतपुर मतदान केंद्र पर मतदान की गोपनीयता भंग होने पर तैनात कार्मिकों पर कार्रवाई की गई है। निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) करहल जयप्रकाश की रिपोर्ट के आधार पर दो शिक्षिकाओं को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। अन्य विभागाध्यक्षों को भी कार्रवाई के लिए निर्वाचन अधिकारी ने पत्र लिखा गया है। उधर, इस बूथ के मतदान कार्मिकों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई है।
(Repolling in jaswantpur of Karhal)
Also Read : Dhami will Repay Debt of CM Yogi : योगी का कर्ज उतारेंगे धामी, यूपी चुनाव में करेंगे प्रचार
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…