इंडिया न्यूज, अयोध्या:
Roadshow Of CM Yogi In Ayodhya राम नगर अयोध्या में सीएम योगी ने भव्य रोड शो किया। इसके अलावा नरौली के श्री कृष्णा आरटीएस कालेज के मैदान में विधायक व भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भगवान राम की नगरी में 2017 के पहले क्या बिजली मिलती थी और 2017 के बाद बिजली देने में कोई भेदभाव नहीं होता है। ईद व मोहर्रम में बिजली आती थी होली व दिवाली में बिजली गायब हो जाती है। उन्होेंने कहा कि अयोध्या में मेडिकल कालेज बना दिया है।
सीएम ने कहा कि सपा बसपा सरकार होती तो वैक्सीन बाजार में बिक जाती है। राशन मिल रहा है या नहीं, कोई भेदभाव तो नहीं हो रहा। 2017 के पहले राशन कहा चला जाता था। हाथी का पेट इतना बड़ा है कि पूरा राशन पेट मे चला जाता है। होली व दीवाली में उज्ज्वला गैस योजना धारक को फ्री में गैस सिलेंडर देने, व परिवहन निगम की बस में 60 वर्ष से अधिक आयु की महिला को फ्री यात्रा, छात्राओं को फ्री में स्कूटी, सामूहिक विवाह योजना में अब तक एक लाख रुपए देने की बात कही।
सीएम योगी ने कहा कि अब अयोध्या में दीपोत्सव होता है, मथुरा वृंदावन की होली, देव दीपावली , प्रयाग राज में कुंभ चल रहा है। अयोध्या में एयरपोर्ट बन रहा है। अयोध्या काशी मथुरा वृन्दावन व विंध्यवासिनी धाम को विकसित कर रहे हैं। सपा ने विकास के नाम पर कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल बनाया है।
Also Read : Elabor Card is Not Permissible in Islam : ई-श्रम कार्ड पर दारुल उलूम का फतवा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मैसेज