India News (इंडिया न्यूज़), Sakshi Maharaj: उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज दो दिनों से संसदीय क्षेत्र के दौरे पर है। सांसद ने कैम्प कार्यालय में जनता दर्शन किया है। वही अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सासंद साक्षी महाराज ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान दिया पर अपना बनयान दिया है । घमंडिया गठबंधन का अंग है घमंडियां गठबंधन के जितने भी घटक है सब बौखला गए हैं। इंडिया’ गठबंधन ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया और सवाल किया कि जब सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं, उसी समय पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में बीजेपी मुख्यालय में जश्न क्यों मनाया गया इस पर साक्षी महाराज बोले राहुल गांधी और विपक्ष अगर मोदी ना होते धारा 370 ना हटती।
अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव के साथ-साथ साक्षी महाराज ने आज अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कई मामलों पर बयान दिए हैं बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान दिया पर अपना बनयान दिया है की घमंडिया गठबंधन का अंग है घमंडियां गठबंधन के जितने भी घटक है सब बैखला गए हैं। सीधा इन्होंने हिंदू धर्म पर आघात करना प्रारंभ किया है । मुझे लगता है कि कुछ खास बात है हस्ती मिटती नहीं हमारी सदियों से रहा है सर दुश्मन जमाना विरोध करने वाले समाप्त हो जाएंगे सनातन का कुछ नहीं बिगड़ेगा।इंडिया ठग बंधन घमंडी है घमंडिया ठग बंधन मेंढकों की तरह है जिन्हें कभी तोला नहीं जा सकता
आप इंडिया गठबंधन वालों से पूछिए तुम्हारा नेता कौन सा है प्रधानमंत्री कौन बनेगा जैसे ही प्रधानमंत्री का नाम लिया जाएगा वैसे ही यह तक बंधन तारतार हो जाएगा।
वही सीमा पर शहीद हुए जवानों पर साक्षी महाराज ने बोला और मोदी पर विपक्षी वार पर बोले साक्षी महाराज शहीद जवानों के लिए श्रद्धांजलि हमने अर्पित की है एक बार फिर अर्पित करते हैं ।हिंसा में भारतीय जनता पार्टी विश्वास नहीं रखती जो हिंसा करने वाले लोग हैं उन्हें समुद्र पार तक नहीं छोड़ा जाएगा । मोदी पर विपक्षी वार पर बोले साक्षी महाराज राहुल गांधी और विपक्ष अगर मोदी ना होते धारा 370 ना हटती तो क्या राहुल गांधी की ताकत थी कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा कर लेते कश्मीर में सभा कर लेते उन्हें मोदी जी का धन्यवाद करना चाहिए यह सौहार्द वातावरण मोदी जी के कारण बना है कि कश्मीर के लाल चौक पर जाकर उन्होंने अपनी सभा को संबोधित किया ।
इंडिया गठबंधन बॉयकॉट 14 एंकर पर बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बयान बोले यह 14 के 14 लोग सच को दिखाते हैं उनके लोग सच को छुपाते हैं। किस-किस का बायकॉट करेंगे, हिंदुस्तान इस गठबंधन का ही बॉयकॉट कर देगा। 14 एंकर अभिनंदनीय है वंदनीय है देश की समस्याएं उद्घाटित करते हैं। और यह खामंडिया ठग बंधन बना है इसके पास दूसरा और कोई काम नहीं है। वह सत्य को दिखाते हैं चैनल का काम अखबार का काम सत्य को उद्घाटित करना है यह लोग सच को दिखाते हैं उनके लोग सच को छुपाते हैं।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…