इंडिया न्यूज, श्रावस्ती:
Salary request from Samajwadi Party सपा को लेकर एक और वीडियो वायरल हो गया है। इसमें श्रावस्ती के जिला कार्यालय प्रभारी अपने दो साल के बकाया वेतन भुगतान के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से गुहार लगाते नजर आ रहे हैं।
नन्हे यादव का आरोप है कि उनको दो साल से एक भी पैसा नहीं मिला है। मई में बेटी का विवाह है, इतना लम्बा समय पार्टी को देने के बाद भी अब पैसा ना होने के कारण बेटी का विवाह करना काफी मुश्किल हो रहा है। उन्होंने पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के नाम एक वीडियो संदेश भी जारी किया है, जो कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यूपी में सपा की सरकार के दौरान भिनगा नगर में नगर पालिका कार्यालय के पास पार्टी का अलीशान आफिस बनाया गया। 2012 में तत्कालीन जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने पार्टी के कार्यकर्ता नन्हे यादव को कार्यालय प्रभारी की जिम्मेदारी दी थी। पार्टी तब से दो विधानसभा व एक लोकसभा चुनाव लड़ चुकी है। इस बार चुनाव परिणाम भले सपा के पक्ष में नही रहे, लेकिन नन्हे अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।
वायरल हो रहे वीडियो में कार्यालय प्रभारी नन्हें ने बताया कि जिलाध्यक्ष रहे जितेन्द्र यादव के कार्यकाल तक उन्हें वेतन मिला है। उसके बाद एक भी पैसा नही दिया गया। 11 मई को बेटी का विवाह है। पैसे की आवश्यकता पड़ने पर जिलाध्यक्ष से वेतन मांगा तो उन्होने भुगतान करने से मना कर दिया। उलटा वह तो कार्यालय की चाभी ही मांगने लगे।
श्रावस्ती में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वजीत यादव ने कहा कि श्रावस्ती के कार्यालय प्रभारी नन्हे यादव का चार माह का वेतन बकाया था। 15 अप्रैल को इनका चौथा महीना पूरा हुआ है। सात अप्रैल को ही 12 हजार रुपए का भुगतान कर दिया गया है। कार्यालय प्रभारी दस हजार रुपए प्रतिमाह की दर से वेतन मांगा जा रहा था। इतना पैसा दे पाने में मेरी ओर से अक्षमता जताई गई है। कार्यालय की चाबी उन्होंने अपने पास रखी है। 14 अप्रैल को डा. अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए कार्यालय का ताला तोड़कर सभी लोग अंदर गए हैं। वह मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं।