इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Shivpal Yadav And Akhilesh Yadav Controversy शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच का विवाद फिर से उभर आया है। इसके चलते सपा और प्रसपा का गठबंधन टूटने की कगार पर पहुंच गया है। हुआ कुछ इस तरह कि अखिलेश यादव ने सहयोगी दलों के संग बैठक बुलाई थी जिसमें अखिलेश से नाराज शिवपाल नहीं पहुंचे।
शिवपाल सिंह यादव बीते दिनों हुई सपा विधायकों की बैठक में न बुलाए जाने से नाराज थे और कहा था कि वह सपा से विधायक हैं पर उन्हें बैठक के बारे में सूचना तक नहीं दी गई जबकि वह इसी बैठक के लिए कई दिनों से लखनऊ में रुके हुए थे। इसके बाद वह नाराज होकर दिल्ली चले गए। मंगलवार को भी वह बैठक में नहीं पहुंचे।
सपा से गठबंधन के बाद शिवपाल ने न सिर्फ अखिलेश को अपना नेता घोषित किया बल्कि यहां तक कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। सपा से गठबंधन के बाद उम्मीद थी कि प्रसपा नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा, लेकिन सिर्फ शिवपाल चुनाव लड़े, वह भी साइकिल के सिंबल पर। ऐसे में प्रसपा के तमाम वरिष्ठ नेता दूसरे दलों का रुख कर गए। इसके बाद भी शिवपाल चुनाव मैदान में लगे रहे।
Also Read : SP Leader Azam Khan will not Take Oath : आजम खान को नहीं मिली जमानत, शपथ के लिए नहीं जा सकेंगे विधानसभा