इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Shivpal Yadav In UP politics यूपी चुनाव के बाद से ही अखिलेश यादव के रवैये से नाराज चल रहे चाचा शिवपाल यादव अपने और अपने बेटे आदित्य के लिए नई राजनीतिक जमीन की संभावनाएं तलाशने में जुटे हैं। वह यूपी में सीएम योगी से मिले। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा को नए पंख लग गए हैं। सभी को लग रहा है कि शिवपाल भगवा खेमे में शामिल हो सकते हैं। इन चर्चाओं पर खुद उनकी तरफ से और उनकी पार्टी प्रसपा की तरफ से कोई खंडन नहीं आया बल्कि बयान आया है कि समय का इंतजार करिए।
अखिलेश यादव ने आजगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद चर्चा जोरों पर है कि जब शिवपाल भाजपा में शामिल होंगे तब बीजेपी उन्हें आजमगढ़ से चुनाव में उतार देगी। इसके अलावा उनके बेटे आदित्य को उन्हीं की खाली हुई सीट जसवंत नगर से उपचुनाव में उतार देगी। ऊंट किस करवट बैठेगा,यह भविष्य में तय होगा पर सीएम योगी से शिवपाल की मुलाकात के बाद से ही कईयों की नीदं उड़ चुकी है। आज भी सीएम आवास पर सीएम और शिवपाल के बीच करीब 25 मिनट की मुलाकात हुई।
Also Read : CM Yogi In Action : एक्शन में सीएम योगी, सोनद्र डीएम को किया निलंबित, भ्रष्टाचार को लेकर हैं आरोप
Also Read : Lover Couple Hanged themselves in Gonda : गोंडा में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान