इंडिया न्यूज, आगरा:
Shivpal Yadav Said In Mainpuri छोटे दलों से गठबंधन कर रही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का उनके चाचा शिवपाल यादव से गठबंधन सिरे नहीं चढ़ पा रहा है। पहले सपा संरक्षक मुलायम सिंह के जन्मदिन पर बड़े ऐलान की बात कहने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अब कुछ दिन और इंतजार की बात कह रहे हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि अभी बातचीत चल रही है। (Shivpal Yadav Said In Mainpuri )
शिवपाल यादव बुधवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मैनपुरी के करहल आए थे। यहां पत्रकार वार्ता में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं तो बहुत दिनों से कह रहा हूं कि समाजवादी पार्टी से मिलकर अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, मगर इस पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। हम तो समाजवादी हैं। (Shivpal Yadav Said In Mainpuri )
पिछले 40 साल से नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ रहकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया। अब भी हमारी कोई शर्त नहीं। केवल इतना कहा है कि हमारे साथ जो भी लोग हैं, जो जिताऊ उम्मीदवार हैं, उनको टिकट दिया जाए।
Also Read : Rajasthan Unemployed strike : लखनऊ आए बेरोजगार युवा चार दिन से कांग्रेस मुख्यालय के बाहर अनशन पर