होम / Shrikashi Vishwanath Dham Inauguration Ceremony : श्रीकाशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण समारोह को भव्यता देने के लिए शहर सजने लगा है

Shrikashi Vishwanath Dham Inauguration Ceremony : श्रीकाशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण समारोह को भव्यता देने के लिए शहर सजने लगा है

• LAST UPDATED : December 9, 2021

इंडिया न्यूज, वाराणसी:

Shrikashi Vishwanath Dham Inauguration Ceremony श्रीकाशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण समारोह को भव्यता देने के लिए शहर सजने लगा है। सड़क से लेकर गलियां तक रोशन की जा रही हैं। चौराहे विद्युत झालरों की रोशनी से जगमग हो उठे हैं। पार्कों में भी हरियाली प्रकाश से नहा उठी है। हेरिटेज पोल पर सतरंगी छटा निखर रही है।


डिवाइडर से लेकर पटरियां तक रंगी जा रही Shrikashi Vishwanath Dham Inauguration Ceremony

सड़कों के डिवाइडर से लेकर पटरियां तक रंगी जा रही हैं। किनारे की नाली व पटरियों को दुरुस्त किया जा रहा है। रंगीन इंटरलाकिंग लग रही है। कार्य दिन-रात हो रहा है। कचहरी गोलघर चौराहे पर स्क्रैप से बने ग्लोब को फसाड लाइटों से सजाया गया है। आंबेडकर चौराहा जगमग तो महापुरुषों की प्रतिमाएं चमक उठी हैं।

ऐसे ही लहुराबीर चौराहे को भी सजाया गया है। चौराहे पर तीनों आइलैंड की रेलिंग रंग-रोगन कर चमका दी गई है। चौकाघाट-लहरतारा फ्लाइओवर, पांडेयपुर फ्लाइओवर, मंडुआडीह आरओबी आदि को विभिन्न रंगों से रंगकर सतरंगी छटा प्रदान की जा रही है।

Also Read: 175 Students of CSE Got Placement: सीएसई के 175 स्टूडेंट्स का सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं में हुआ चयन

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox