इंडिया न्यूज, वाराणसी:
Shrikashi Vishwanath Dham Inauguration Ceremony श्रीकाशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण समारोह को भव्यता देने के लिए शहर सजने लगा है। सड़क से लेकर गलियां तक रोशन की जा रही हैं। चौराहे विद्युत झालरों की रोशनी से जगमग हो उठे हैं। पार्कों में भी हरियाली प्रकाश से नहा उठी है। हेरिटेज पोल पर सतरंगी छटा निखर रही है।
सड़कों के डिवाइडर से लेकर पटरियां तक रंगी जा रही हैं। किनारे की नाली व पटरियों को दुरुस्त किया जा रहा है। रंगीन इंटरलाकिंग लग रही है। कार्य दिन-रात हो रहा है। कचहरी गोलघर चौराहे पर स्क्रैप से बने ग्लोब को फसाड लाइटों से सजाया गया है। आंबेडकर चौराहा जगमग तो महापुरुषों की प्रतिमाएं चमक उठी हैं।
ऐसे ही लहुराबीर चौराहे को भी सजाया गया है। चौराहे पर तीनों आइलैंड की रेलिंग रंग-रोगन कर चमका दी गई है। चौकाघाट-लहरतारा फ्लाइओवर, पांडेयपुर फ्लाइओवर, मंडुआडीह आरओबी आदि को विभिन्न रंगों से रंगकर सतरंगी छटा प्रदान की जा रही है।