India News (इंडिया न्यूज़),Sonbhadra News: शुक्रवार को सोनभद्र के दौरे पर आए सीएम योगी ने मंच से रामराज की बात कही तो जनता जनार्दन ने खूब तालियां भी बजायी। इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि सोनभद्र अपने नाम की तरह सोने की तरह बनने जा रहा है। जहां एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ सूबे में रामराज लाने का सपना देख रहे हैं और सोनभद्र को सोने की तरह बनाने की सोच रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके अधिकारी व कर्मचारी किस तरह उनके मंसूबे पर पानी फेरने में जुटे हुए हैं इस वायरल वीडियो में साफ सुना व देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो में दिख रहा यह सख्स रावर्ट्सगंज ब्लाक का पंचायत सचिव है। जो कुर्सी पर बैठकर कुछ लोगों को बता रहा है कि कैसे हर महीने एक से लेकर 5 तारीख तक सभी एडीओ पंचायत व सचिवों की क्लास लगती है और उस क्लास में कोई नहीं बच सकता। वायरल वीडियो में दिख रहा सचिव कमीशन बंटवारे को लेकर लोगों को यह भी बता रहा है कि वहां पाई-पाई का हिसाब होता है। धन निकला नहीं कि अधिकारी को उनका हिस्सा चाहिए। कमीशन को लेकर परेशान आ चुके कुछ प्रधानों ने इसकी लिखित शिकायत भी की थी, लेकिन उसका आज तक कोई पता नहीं चला।
बहरहाल बड़ा सवाल तो यह है कि जब पूरा सिस्टम ही भ्रष्ट है तो इनके रहते रामराज आएगा कैसे? ऐसे में जरूरत है सीएम योगी को ऐसे भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ स्वयं एक्शन लेने की। तभी सही मायने में सोनभद्र सोने का जिला बन सकेगा और प्रदेश में रामराज्य की स्थापना भी हो सकेगी।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…