इंडिया न्यूज, लखनऊ:
SP and RLD May Alliance: उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 से पहले हर पार्टी चुनाव में अपना परचम लहराने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने अपने कुनबे में आरएलडी को जोड़ लिया है और जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान होने वाला है।
सूत्रों से प्राप्त जारकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच सीटों के बंटवारे पर मुहर लग चुकी है अब बस इसका ऐलान होना बाकी है। 7 दिसंबर को मेरठ के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दबथुआ में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की संयुक्त रैली होने जा रही है, जिसमें दोनों दल सीटों के बंटवारे को लेकर ऐलान (SP and RLD May Alliance) कर सकते हैं।
समाजवादी पार्टी प्रदेश के छोटे सियासी दलों से गठबंधन कर आने वाले चुनाव में जीत हासिल करना वाह रही है, इन दलों में पश्चिम उत्तर प्रदेश में अहम माने जाने वाली आरएलडी से भी चुनाव को लेकर गठबंधन होने की खबरें आ रहीं हैं जिसका ऐलान जल्द ही दोनों दल कर सकते हैं। विधानसभा चुनाव के लिए दोनों की दलों के बीच बात फाइनल हो चुकी है और सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है, जिसकी वजह से माना जा रहा है कि 7 दिसंबर को मेरठ में होने वाली रैली में इसका ऐलान किया जा सकता है।