इंडिया न्यूज, लखनऊ (Up Politics) : सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने सोमवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 30 मिनट बातचीत हुई। इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की घटनाओं पर मुख्यमंत्री से चर्चा की।
पिछले दिनों फिरोजाबाद, एटा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा आदि जिलों में कई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है। कई के मकान, दुकान और ईंट भट्टों को ध्वस्त कराया गया है। एटा में अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर यादव व उनके भाई जुगेंद्र यादव की दुकान और बारातघर सहित अन्य संस्थानों पर कार्रवाई की गई थी। इन सभी मामलों की उन्होंने मुख्यमंत्री को जानकारी दी। बाद में मुख्यमंत्री व रामगोपाल के बीच विधान परिषद चुनाव को लेकर बात हुई।
यह भी पढ़ेंः युवक ने सोशल साइट पर फर्जी आईडी बनाकर युवती को किया बदनाम
यह भी पढ़ेंः एसपी ने दरोगा के बाद कोतवाल को किया लाइनहाजिर, महिला से मारपीट का मामला
यह भी पढ़ेंः ट्रक मिस्त्री के घर नकब लगाकर पांच लाख की चोरी
यह भी पढ़ेंः फंदे पर लटका मिला सिपाही का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका
Connect With Us : Twitter | Facebook