होम / SP On Congress: कांग्रेस का साथ छोड़ना सपा के लिए भलाई, मौर्य ने कसा तंज

SP On Congress: कांग्रेस का साथ छोड़ना सपा के लिए भलाई, मौर्य ने कसा तंज

• LAST UPDATED : January 14, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),UP Politics: समाजवादी पार्टी अब भाजपा के खिलाफ इंडिया गठबंधन का हिस्सा बन गई है। लेकिन इंडिया गठबंधन में शामिल होने कुछ सहयोगियों को रास नहीं आ रही है। खास कर महान दल के प्रमुख केशव देव ने खुलकर कांग्रेस का विरोध करना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि केशव देव मौर्य बीते कई दिनों से सपा मुखिया को कांग्रेस का साथ छोड़ने की सलाह दे रहे हैं।

सपा नेता केशव देव मौर्य ने क्या कहा

सपा नेता केशव देव मौर्य ने कहा, ‘अखिलेश जी ने बहुत अच्छा किया, कांग्रेस का साथ छोड़ने मे ही समाजवादी पार्टी की भलाई है।’ इससे पहले उन्होंने कहा था कि यूपी में अखिलेश यादव जी ‘उल्टी-गंगा’ क्यों बहा रहे हैं? उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सबसे अधिक वोट पाने वाली सबसे ताकतवर पार्टी, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की सबसे कमजोर पार्टी कांग्रेस के पास उसके नेताओं के पास सीट की याचना करने जाती है।’

जुबानी हमला करते हुए केशव देव मौर्य ने दिए थे बयान

गौरतलब है कि कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए केशव देव मौर्य के कुछ बयान बीते दिनों के दौरान चर्चा में रहे हैं। जब उन्होंने कहा था कि, ‘बीजेपी कांग्रेस को वोट दिया तो आने वाले दस-बीस साल मे वो दलित पिछड़े एवं अल्पसंख्यक समाज का सारा हक अधिकार छीनकर गुलाम बना लेंगे।’

ALSO READ:

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पर बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने जाहिर की खुशी, जानें क्या कहा 

Akhilesh Yadav on Ram Mandir: राम मंदिर का निमंत्रण मिलने के बाद क्या बोले सपा नेता अखिलेश यादव, जानें 

Ram Temple Pran Pratishtha: कड़ी हुई रामनगरी की सुरक्षा! इतने हजार जवान प्राण-प्रतिष्ठा से पहले होंगे तैनात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox