सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रयागराज के करछना में जनसभा की। अखिलेश ने कहा, ‘हमारे बाबा की भाषा आपने सुनी होगी। ये कुंभ की धरती है। यहां दुनिया भर के साधु-संत आते हैं और हमारे बाबा कह रहे हैं कि हम गर्मी निकाल देंगे। आपने सुना होगा कि अभी एक और उद्योगपति 28 बैंकों का हजारों करोड़ लेकर भाग गया। गरीब अगर पैसा ना दे पाए तो बैंक उसे परेशान करते हैं, जो अभी भागा वो कहां का है?
सरकार ने यूपी 112 बनाकर कबाड़ा कर दिया
पुलिस की 100 नंबर की गाड़ी को भाजपा सरकार ने यूपी 112 बनाकर कबाड़ा कर दिया। सपा सरकार बनने पर 100 नंबर की गाड़ियों को दोगुना करेंगे। हम जनजाति के लोगों के विकास के लिए काम करेंगे। बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को भाजपा ने बर्बाद कर दिया है। सरकारी विभागों में 11 लाख पद खाली हैं। सपा सरकार बनने पर सभी खाली पदों को भरेंगे।
हाथ मिलाने को लेकर भगदड़ मच गई
इस दौरान मंच पर अखिलेश से हाथ मिलाने को लेकर भगदड़ मच गई। कार्यकर्ता एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े। वहीं, जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘झूठ बोलने वाले भाजपा के लोग आज फिर आपके बीच वोट मांगने आए हैं, लेकिन जनता का सपा के प्रति समर्थन बता रहा है कि भाजपा को लोहे के चने चबाने पड़ जाएंगे’।
69000 शिक्षक भर्ती घोटाला
भाजपा सरकार में 69000 शिक्षक भर्ती में जो घोटाला हुआ है। इस घोटाले में पीड़ितों को न्याय दिलाएंगे। महिला शिक्षकों को उनके गृह जनपद में ही पोस्टिंग देंगे। महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण सपा सरकार देगी। जनजातीय लोगों को सामाजिक और आर्थिक लाभ देंगे। उनको समाजवादी पेंशन से जोड़ेंगे। जितना समर्थन मुझे यहां मिलता दिखाई दे रहा है, मैं यह कह सकता हूं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आ रही है।
Also Read : UTTARPRADESH ELECTION : नौ जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस का कड़ा पहरा
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…