होम / SP State Chief Writes Letter to CEC : सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने सीईसी को लिखा खत, रिजर्व ईवीएम का रिकॉर्ड नहीं देने की शिकायत

SP State Chief Writes Letter to CEC : सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने सीईसी को लिखा खत, रिजर्व ईवीएम का रिकॉर्ड नहीं देने की शिकायत

• LAST UPDATED : March 8, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

SP State Chief Writes Letter to CEC : सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजकर मतदान के दौरान ईवीएम में कई तरह की खामियां होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि फतेहपुर में सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने के बाद बची रिजर्व और अतिरिक्त ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का रिकॉर्ड नहीं दिया जा रहा है। (SP State Chief Writes Letter to CEC)

शेष ईवीएम वीवीपैट मशीनें किसी स्ट्रांग रूम में राजीतिक दलों व प्रत्याशियों के सामने सील भी नहीं की गई। इससे दुरुपयोग की आशंका है। इसी तरह बस्ती में स्ट्रांग रूम के पास प्रत्याशियों के नाम की पर्चियां फेंके व जलाए जाने, फॉर्म 17 ग की प्रतियां फेंके जाने और ईवीएम के सील टैग बड़ी संख्या में फेंके व जलाए जाने की शिकायत मिली है।

जताई जा रही ईवीएम में गड़बड़ियों की आशंका (SP State Chief Writes Letter to CEC)

स्ट्रांग रूम के आगे व पीछे बड़ी संख्या में झाड़ियां है, इससे वहां गड़बड़ी की आशंका है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सीतापुर व मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों में कार्यरत पुलिस कर्मियों से मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व हस्ताक्षर युक्त फोटो जमा कराए जाने और उसके आधार पर उनके पोस्टल मतों का दुरुपयोग किए जाने की आशंका है। (SP State Chief Writes Letter to CEC)

सपा ने सातवें चरण में कई स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है। इस संबंध में चुनाव आयुक्त को पत्र भेजा है। इसमें बताया गया है कि मधुबन के बूथ संख्या 154 पर बटन दबाने पर न तो ईवीएम में लाइट जली न ही बीप की आवाज आई।

(SP State Chief Writes Letter to CEC)

Also Read : UP Exit Polls Positive Facts for SP Akhilesh Yadav : एग्जिट पोल सच हुए तो भी खुश होगी सपा, अखिलेश यादव को मिलेगी ये चार खुशखबरी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox