Students Furious Over the Suspension of the Principal : प्रिंसिपल के निलंबन पर भड़कीं छात्राएं, खराब खाना मामले में लगाया जाम

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

Students Furious Over the Suspension of the Principal : राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय में छात्राओं को घटिया खाना परोसे जाने के मामले में समाज कल्याण विभाग ने सोमवार को प्रधानाचार्या वंदना त्रिवेदी व छात्रावास अधीक्षिका अल्पना श्रीवास्तव को ही हटा दिया जबकि प्रधानाचार्या घटिया खाने की शिकायत कई बार कर चुकी थीं। इससे छात्राएं भड़क गईं और सोमवार को देर रात बुद्धेश्वर चौराहा जाम कर दिया। छात्राएं प्रिंसिपल व अधीक्षिका को हटाने का विरोध कर रही थीं। (Students Furious Over the Suspension of the Principal)

उन्होंने मुख्यमंत्री से वार्ता कराने और प्रिंसिपल को बहाल कर असली दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। तीन दिन में दूसरी बार रात में छात्राओं के विरोध, प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों को सूचना दी गई और देर रात तक छात्राओं को मनाने की कोशिश हो रही थी। अंत में वंदना त्रिवेदी के वापसी के आश्वासन के बाद छात्राएं करीब पौने दो बजे धरने से हटीं। करीब छह घंटे तक प्रदर्शन चला।

छात्राओं ने पूरी रात की नारेबाजी (Students Furious Over the Suspension of the Principal)

छात्राओं ने पुलिस के बैरियर सड़क के बीचोबीच रख दिए। इससे मोहान रोड बंद हो गई। इसके बाद छात्राओं ने चौराहे को चारों ओर से घेर लिया। इसके चलते अवध चौराहे से दुबग्गा जाने वाले वाहन भी रेंगने लगे। छात्राएं नारे लगा रही थीं कि ‘…नया प्रिंसिपल नहीं चाहिए’, ‘…सीएम को बुलाया जाए’। रात करीब साढ़े दस बजे छात्राओं के समर्थन में पहुंचे भीम आर्मी के प्रवक्ता अखिलेश ने पुलिस से बात की और छात्राओं को पुल के नीचे चौराहे पर बैठाया। इससे राहगीरों की दिक्कत कम हुई। उधर, एसडीएम सदर के अलावा समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक व अन्य अधिकारी मामला शांत कराने में लगे रहे। (Students Furious Over the Suspension of the Principal)

छात्राओं को न मानते देख अधिकारियों ने नवनियुक्त के साथ ही निलंबित प्रधानाचार्या को बुलवाया। नव नियुक्त प्रधानाचार्या आयीं, लेकिन छात्राएं नहीं मानीं। निलंबित प्रधानाचार्या मौके पर नहीं आ सकीं, पर उन्होंने लाउडस्पीकर से कनेक्ट मोबाइल पर संबोधित किया। उन्होंने अपने निलंबन पर कोर्ट से स्टे लेकर दो दिन में वापसी का आश्वासन दिया तो छात्राएं विद्यालय लौट गईं।

शासन से अधिकारियों को मिली चेतावनी (Students Furious Over the Suspension of the Principal)

समाज कल्याण निदेशक राकेश कुमार ने प्रधानाचार्या व अधीक्षिका को निलंबित करने के साथ ही अधिकारियों को चेतावनी भी दी है। उनके अनुसार मेसर्स कृष्णा इंटरप्राइजेज द्वारा बासी खराब चावल खाने में दिए जाने से 17 छात्राओं की तबियत बिगड़ी थी। इस मामले में उप निदेशक समाज कल्याण लखनऊ मंडल की ओर से उपलब्ध आख्या के अनुसार संबंधित फर्म के खिलाफ एफआईआर करायी गई है। साथ ही प्रधानाचार्या व अधीक्षिका के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की संस्तुति करते हुए उन्हें निलंबित किया गया है। (Students Furious Over the Suspension of the Principal)

इस कार्रवाई केअलावा निदेशक राकेश कुमार ने घटना पर उप निदेशक समाज कल्याण लखनऊ मंडल व जिला समाज कल्याण अधिकारी को कठोर चेतावनी दी है। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में सोमवार शाम विद्यालय प्रबंधन और समाज कल्याण विभाग के अफसरों की बैठक हुई। इसमें भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बैठक में छात्राओं की सभी मांगे पूरी हो गई थीं। मगर प्रधानाचार्य वंदना त्रिवेदी निलंबित होने पर रोती हुई वहां से गईं और नई प्रिंसिपल अभिलाषा त्रिपाठी ने अनुशासनहीनता पर विद्यालय से निकालने की चेतावनी दी तो छात्राएं भड़क गईं।

(Students Furious Over the Suspension of the Principal)

Read More: MLA Aditi Singh Sister Marriage: अखिलेश दास के बेटे के संग लिए फेरे

Connect With Us : Twitter Facebook

editor

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

4 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

4 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

4 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

4 months ago