इंडिया न्यूज, नई दिल्ली/लखनऊ।
Swami Prasad Maurya and Dharam Singh Saini Joined SP : भाजपा से किनारा करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य (swami prasad maurya) आज सपा में शामिल हो गए। मौर्य के साथ धर्म सिंह सैनी और 6 विधायकों ने भी सपा का दामन थामा। सपा में शामिल होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर हमला बोला। वह बोले कि मकर संक्रांति बीजेपी के अंत का इतिहास रचने जा रहा है जो बीजेपी के लोग कुंभकर्णी नींद सो रहे थे उनको अब नींद ही नहीं आ रही है। पहले वे लोग हमारी बात नहीं सुनते थे। (Swami Prasad Maurya and Dharam Singh Saini Joined SP)
बीजेपी के कुछ लोग कहते हैं कि पांच साल तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया। कुछ कहते हैं बेटे के चक्कर में बीजेपी छोड़ी है। मैं बताना चाहता हूं कि बीजेपी ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की आंख में धूल झोंककर सत्ता हथियाई थी। सरकार बनाएं दलित और पिछड़े, मलाई खाएं अगड़े, पांच फीसदी लोग। स्वामी बोले कि 85 तो हमारा है, 15 में भी बंटवारा है।
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर (बिल्हौर कानपुर से विधायक), विनय शाक्य (एमएलसी बिधुना अरायये और पूर्व मंत्री), रोशन लाल वर्मा (विधायक शाहजहांपुर), डॉ मुकेश वर्मा (विधायक सिकोहाबाद, फिरोजाबाद), बृजेश कुमार प्रजापति (विधायक बांदा), अपना दल से चौधरी अमर सिंह (विधायक सिद्धार्थनगर), अली यूसुफ (पूर्व विधायक, रामपुर), राम भारती (पूर्व मंत्री, सीतापुर), नीरज मौर्य (पूर्व विधायक शाहजहांपुर), हरपाल सिंह, बलराम सैनी (पूर्व विधायक, मुरादाबाद), राजेंद्र प्रसाद सिंह पटेल (पूर्व विधायक, मिर्जापुर), विद्रोही धनपत मौर्य (पूर्व राज्य मंत्री), ध्रुवराम चौधरी (पूर्व मंत्री), पदम सिंह, अयोध्या प्रसाद पाल (पूर्व मंत्री), बंसी सिंह पहलिया, अमर नाथ सिंह मौर्य, रामावतार सैनी, आरके मौर्य, दामोदर मौर्य, बलराम मौर्य, देवेश शाक्य, महेंद्र मौर्य, रजनीकांत मौर्य, राम लखन चौरसिया, देवेश श्रीवास्तव, चंद्र पाल सिंह सैनी।
(Swami Prasad Maurya and Dharam Singh Saini Joined SP)
Also Read : Khichdi Fair of Gorakhnath Temple : गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला, त्रेतायुग से जारी है परंपरा