इंडिया न्यूज, शामली।
This Budget Nectar was the Last Poison : यूपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान जोरों पर है। इसी क्रम में आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी शामली पहुंचे हैं। यहां इन दोनों ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर योगी सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने मंगलवार को पेश हुए बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब विरोधी बजट को मोदी सरकार अमृत बजट कह रही है। उन्होंने पूछा, अगर ये बजट अमृत बजट है तो पिछले बजट क्या जहरीले बजट थे? कहा कि ये भाजपा के लोग सोचते हैं कि हम शब्दों के खिलवाड़ से लोगों को भ्रमित कर सकते हैं।
अमृतकाल का बजट अमृत कहना क्या यह सही है, पिछले वाले जहर समान थे क्या। सही मायनों में देखें तो भाजपा ने हीरे सस्ते किए, चप्पल जूते सस्ते किए। हीरे सस्ते करने से क्या गरीबों का लाभ होगा? अखिलेश ने कहा कि सच तो ये है कि रोजगार को लेकर और अपनी परेशानियों को लेकर लोगों के जूते-चप्पल घिस गए और एक भी परेशानी का ये लोग निराकरण नहीं कर पाए हैं। गठबंधन के बारे में कहा कि भाजपा जहां नकारात्मक राजनीति कर रही है, वहीं गठबंधन भाईचारा को लेकर आगे बढ़ेगा।
(This Budget Nectar was the Last Poison)