इंडिया न्यूज, लखनऊ (Transfer Controversy) : सूबे में इन दिनों पीडब्ल्यूडी में तबादले और भ्रष्टाचार मामले में कई अफसरों पर गाज गिरी है। इससे ट्रांसफर विवाद चर्चा में हैं। पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद कार्रवाई होने से नाराज होने के कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच बुधवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने सीएम योगी से बात की। विभाग के कई मुद्दों पर चर्चा की। बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पीएम व सीएम जीरो टॉरलेंस की नीति है। अगर कहीं गड़बड़ी होती है तो जिम्मेदार पर कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि जहां तक तबादलों की बात है तो अव्यवस्था होने पर बदलाव किया जाएगा। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आगे की कार्रवाई की सुनिश्चित की जाएगी। परेशान होने जैसा सवाल ही नहीं है। लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम सब काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी ने पीडब्ल्यूडी मंत्री के ओएसडी को हटाया
मीडिया से सवाल पर मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि वह केंद्रीय नेताओं से मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक केंद्रीय नेताओं से मिलने का सवाल है, हमें जब भी समय मिलता है तो उनसे मिलते हैं। अभी मेरा मुलाकात करने का कोई विचार नहीं है।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी तबादले में ओएसडी के बाद एचओडी व उनके स्टाफ पर कार्रवाई के दिए निर्देश
Connect With Us : Twitter | Facebook