UP
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। निकाय चुनाव के टलने की संभावनाओं को देखते हुए बसपा ने 30 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में बड़ी बैठक बुलाई है। बसपा अध्यक्ष मायावती ने सभी पदाधिकारियों को बैठक में रहने का निर्देश दिया है।
बसपा प्रमुख मायावती ने यह बैइक लखनऊ में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर रखी है। तीस दिसंबर को इस बैठक का आयोजन होगा। बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता, मंडल कोआर्डिनेटर, सेक्टर कोआर्डिनेटर, बामसेफ के जिलाध्यक्ष एवं पार्टी जिलाध्यक्ष बुलाए गए हैं। इसमें पदाधिकारियों के साथ मायावती निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 दोनों पर मंथन करेंगी और रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही 15 जनवरी को उनके जन्मदिन को कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाए जाने पर भी बात होगी।
मायावती ने ओबीसी आरक्षण पर कोर्ट और भाजपा दोनों को घेरा
2. यूपी सरकार को मा. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अनुपालन करते हुए ट्रिपल टेस्ट द्वारा ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था को समय से निर्धारित करके चुनाव की प्रक्रिया को अन्तिम रूप दिया जाना था, जो सही से नहीं हुआ। इस गलती की सजा ओबीसी समाज बीजेपी को जरूर देगा। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) December 27, 2022
यह भी पढ़ें: चोरी के जुर्म में बंद कैदियों का हुनर पीएम मोदी तक पहुंचा, जानिए तारीफ में क्या बोले नरेंद्र मोदी