UP By-election
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीति गर्मा रही है। सभी पार्टियां मैनपुरी लोकसभा और रामपुर-खतौली विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं। इसी कड़ी में अब एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा ऐलान करते हुए तीनों जगह पर उम्मीदवार न उतारने की बात कही है। इस मतलब साफ है कि एआइएमआइएम निकाय चुनाव में पूरी ताकत लगा देगी।
AIMIM ने जारी किया पत्र
पत्र जारी कर एआइएमआइएम के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक समाचार पत्रों को सूचित किया जाता है कि उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा एवं रामपुर और खतौली विधानसभाओं में होने वाले उपचुनावों में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन किसी भी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतार रही है। मीडिया द्वारा मैनपुरी लोकसभा के संबंध में एआईएमआईएम के प्रत्याशी के तौर पर जो भी बयान जारी किए जा रहे हैं, वह पूर्ण रूप से निराधार हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी नगर निकाय- 2022 के चुनाव में पूरी दमखम के साथ उतरेगी, जिसके लिए वह तैयार है।
मुलायम सिंह यादव के निधान के बाद मैनपुरपी सीट हुई थी खाली
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट रिक्त हो गई थी। वहीं, रामपुर में सपा नेता आजम खान और खतौली में बीजेपी नेता विक्रम सैनी की विधायकी जाने के बाद दोनों जगह सीट खाली हो गई है। इसी के चलते अब इन तीनों जगह उपचुनाव होंगे। बता दें कि उपचुनाव के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा जबकि इसके नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…