India News UP (इंडिया न्यूज़), UP By Polls 2024: उत्तर प्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर आई है। उपचुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहला टिकट ऐलान कर दिया है। बता दें कि सीसामऊ सीट पर लंबे समय से सपा की पकड़ है, और इस सीट को लेकर सपा और भाजपा के बीच लगातार जंग देखी जा रही है। इस सीट के वर्तमान विधायक इरफान सोलंकी को सजा सुनाई गई थी, जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव होना तय हुआ है। जानकारी के अनुसार सपा ने ऐलान किया है कि सीसामऊ सीट पर सपा का कोई अन्य उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं उतरेगा, बल्कि इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ही प्रत्याशी होंगी। इरफान सोलंकी जो जेल में सजा काट रहे हैं, उनकी पत्नी को इस सीट की दावेदार माना गया है।
Read More: UP Police Exam में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए CM योगी का बड़ा तोहफा, फ्री मिलेगी ये सुविधा
बता दें कि इरफान सोलंकी को सजा मिलने के बाद कई उम्मीदवारों ने इस सीट पर विराजमान होने की कोशिश की थी, लेकिन सपा ने स्पष्ट कर दिया है कि इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ही प्रत्याशी के तौर पर आएंगी। दूसरी ओर, सपा के जिलाध्यक्ष ने सभी अटकलों पर चुप्पी साध ली है। इस ऐलान के बाद सीसामऊ सीट पर सियासी हलचल तेज हो गई है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी उपचुनाव में यह सीट किसके पक्ष में जाती है।
Read More: Patient Died: ना डॉक्टर, ना इलाज! एक घंटे तक दर्द से तड़पने के बाद युवक की मौत