UP Byelection: प्रदेश में एक बार फिर से चुनावी बिगुल बजने जा रहा है। प्रदेश की दो विधान सभा सीटों के उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया। चुनाव आयोग ने प्रदेश में दो रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे सीट पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया है। दोनों विधान सभा सीटों पर 10 मई को मतदान होगा वहीं वोटों की गिनती 13 मई को होगी। गौरतलब है कि स्वार सीट पर सपा के अब्दुल्ला आजम की सदस्यता गई थी और वहीं छानबे सीट के विधायक राहुल कोल का निधन हुआ था, जिसके चलते दोनों जगह सीटें खाली हुई हैं।
चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा की तिथियों के साथ प्रदेश की इन दो विधानसभा सीटों के लिए तारिखों का ऐलान किया है। चुनाव आयोग 10 मई को दोनों विधानसभा सीटों पर चुनाव कराएगा। मिली जानकारी के अनुसार, उपचुनाव के लिए 20 अप्रैल नामांकन का आखिरी दिन होगा। 21 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 24 अप्रैल को नामों की वापसी और 10 मई को वोटिंग होगी जबकि 13 मई को रिजल्ट होगा घोषित होगा।
गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम को 15 साल पुराने एक मामले में मुरादाबाद की अदालत द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित कर दिया गया था। वहीं मिर्जापुर जिले के छानबे विधानसभा क्षेत्र से अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल का फरवरी महीने में निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 40 साल के राहुल प्रकाश कोल 2017 विधानसभा चुनाव में सबसे कम उम्र के विधायक बने थे। वहीं अब उनकी सीट पर उपचुनाव होगा।
Also Read: UP के हाईवे पर सफर करना है तो करनी होगी जेब ढीली, जानें कितने प्रतिशत बढ़े टोल के दाम
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…