UP ByPoll: प्रदेश की दो विधान सभा सीटों पर उप चुनाव होने को हैं। इसके लिए तिथियों की घोषणा भी की जा चुकी है। वहीं बीजेपी, अपना दल, सपा, बीएसपी समेत तमाम दल प्रत्याशियों को लेकर महामंथन कर रहे हैं। दरअसल बीजेपी की बात करें तो दोनों सीटों पर अपना दल से गठबंधन था। वहीं स्वार सीट पर सपा का कब्जा था तो मीरजापुर की छानबे सीट पर अपना दल का। प्रदेश में एक ओर जहां निकाय चुनाव हो रहे है तो वहीं उपचुनाव को लेकर माहौल गर्म है।
दोनो विधानसभा सीटों पर बीजेपी तैयारी में लगी है। वहीं सपा भी अपना गढ़ बचाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। इन दोनों सीटों को लेकर टिकट बंटवारे का सिलसिला चल रहा है। सपा ने भी किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है तो वहीं बीजेपी और अपना दल भी नामों का ऐलान करने की तैयारी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही नामों की घोषणा कर दी जाएगी।
दोनों विधान सभा सीटों पर नामांकन करने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं आगामी 10 मई को यहां पर वोट डाले जाएंगे। 13 मई को नतीजों की घोषणा की जाएगी। जानकारी हो कि दोनों सीटे अपने आप में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। हालांकि देश में आगामी साल में सामान्य लोकसभा निर्वाचन हैं। ऐसे में संभव है कि दोनों सीटों पर जातिगत समीकरण को देखते हुए उम्मीदावारों की घोषणा की जाए।
उत्तर प्रदेश में वर्तमान में निकाय चुनाव को लेकर प्रक्रिया चल रही है।इसी बीच उपचुनाव की भी घोषणा की गई है, दोनों के मतों की गिनती 13 मई को एक साथ साथ होगी। ये निकाय चुनाव और विधानसभा के उपचुनाव आने वाले साल के लोकसभा चुनाव के लिए दिशा तय करेंगे।
Also Read: Akanksha Dubey Case: आरोपी समर सिंह का मोबाइल लखनऊ से बरामद, गायक ने खोले कई राज