India News (इंडिया न्यूज) Lucknow: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आज एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है। जिसमें वह किसी फौजी की तरह नजर आ रहे हैं। दरअसल, सीएम योगी ने आज शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय Know Your Army Festival-2024 का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में सीएम योगी ने न केवल शिरकत की। बल्की, इस दौरान वह अत्याधुनिक हथियारों के साथ दिखाए भी दिये।
Know Your Army Festival-2024 की तस्वीरें शेयर करते हुए सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि इस समारोह के माध्यम से हमारे युवाओं को भारतीय सेना को जानने और उनके शौर्य व पराक्रम से साक्षात्कार का अवसर प्राप्त होगा। वहीं, उन्होंने समारोह के लिए भारतीय सेना को शुभकामनाएं भी दी। तस्वीरों में सीएम योगी टैंक पर सवार भी नजर आएं।
समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि Know Your Army Festival-2024 के जरिए ना सिर्फ सेना के साजो-सामान और हथियारों की प्रदर्शनी को देखने का अवसर हमें मिल रहा है, बल्कि इसके जरिए सेना की शक्ति, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति की निष्ठा को भी नजदीक से जानने समझने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश वीरों की भूमि है। देश की सुरक्षा के लिए लड़ी गई हर लड़ाई में हमारे जवानों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
बता दें कि लखनऊ में आयोजित इस समारोह में सेना के कई अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है। समारोह में सिख रेजिमेंट के जवानों ने पंजाबी धुनों पर अपने पारंपरिक शौर्यकला का प्रदर्शन किया। साथ ही तमाम तरह के टैंक, रडार, आर्टिलरी गन, सहित कई पिस्टल, रॉकेट लॉन्चर इत्यादि को भी लोगों के सामने पेश किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…