UP Civic Body Election: प्रदेश में पहले चरण के निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आज तीसरी दिन है। 17 अप्रैल से पहले निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पूरा किया जाना है। अब बारी बारी से राजनीतिक दल प्रत्याशियों की सूची जारी कर रहे है। इसी कड़ी में सामाजवादी पार्टी ने 8 मेयर पद के प्रत्याशियों की सूची जारी की है। सपा ने निकाय चुनाव में बीजेपी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जातिगत समीकरण का ध्यान रखते हुए सपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए इन नामों पर भरोसा जताया है। सपा ने जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए टिकटों का बटवारा किया है। इसमें लखनऊ से वंदना मिश्रा को महापौर का प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, गोरखपुर से काजल निषाद, प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव, झांसी से रघुवीर चौधरी, मेरठ से सपा विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान और शाहजहांपुर से अर्चना वर्मा को महापौर का प्रत्याशी बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि टिकट बटवारे से पहले सपा ने मंथन किया है। जो जानकारी सामने निकल कर आई है उसमे कहा जा रहा है कि टिकट बटवारे के दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि 4 मई को प्रदेश में निकाय चुनाव में पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 17 अप्रैल तक नामांकन किये जा सकते है तो वहीं नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है। इसके बाद 4 मई को मतदान होना है। वहीं दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोट डाले जाएंगे। गौरतलब है कि पहले चरण में 9 मंडलों के 37 जिलों में वोटिंग होगी।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…