UP Civic Election: प्रदेश में निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन फाइल करने का आज तीसरा दिन है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक प्रत्याशियों की सूची नही जारी की है। वहीं समाजवादी पार्टी ने कल अपने कुछ प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। उससे ठीक एक दिन पहले ओपी राजभर ने भी प्रत्य़ाशियों की सूची जारी की थी। बताया जा रहा है कि बीजेपी सारे समीकरण को देखते हुए टिकटों का बटवारा करेगी। ऐसे में एक दो दिन का वक्त और लग सकता है। बीजेपी के लिए निकाय चुनाव सेमी फाइनल मैच की तहर से हैं जिसमे बीजेपी अपने प्रदर्शन के हिसाब से आने वाले लोक सभा चुनाव में हिस्सा लेगी। वहीं बीजेपी को बड़ी चुनौती देते हुए और जातिगत समीकरण को साधते हुए सपा ने टिकटों का बटवारा किया है।
समाजवादी पार्टी ने बड़े मंथन के बाद सपा के 8 मेयर उम्मीदवारों की सूची को जारी किया है। वहीं कुछ जगहों पर सपा और राष्ट्रीय लोक दल मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे है। ऐसे में मंथन के बाद से टिकटों का बटवारा किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि कुछ सीटों पर मंथन किया जाएगा उसके बाद टिकटों का ऐलान किया जाएगा। सुभसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी निकाय चुनाव को लेकर टिकटों का बटवारा किया था।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में निकाय चुनाव दो चरणों में होने है। जिसमे पहले चरण के लिए 4 मई और दूसरे चरण के लिए 11 मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी। पहले चरण के नामांकन के लिए प्रक्रिया चल रही है। नामांकन की आखिरी तिथि 17 अप्रैल की है वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरू होगी।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…