India News (इंडिया न्यूज), UP DGP: प्रदेश में नए डीजीपी यानी कि पुलिस महानिदेशक पर राजनीति तेज है। दरअसल वर्तमान के डीजीपी आरके विश्वकर्मा का कार्यकाल 30 मई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में सरकार ने अभी तक किसी नए नाम पर मुहर नहीं लगाई है। वहीं अभी तक कौन नया डीजीपी होगा या वर्तमान डीजीपी का ही कार्यकाल बढ़ाया जाएगा इसको लेकर कोई चर्चा नहीं है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि कौन नए डीजीपी के तौर पर प्रदेश में कमान संभालेगा।
प्रदेश के डीजीपी को लेकर इस चर्चा का भी बाजार गर्म है कि क्या इस बार प्रदेश को पूर्णकालिक डीजीपी मिलेगा या फिर इस बार भी कार्यवाहक डीजीपी ही मिलेगा। कुछ जानकारों का कहना है कि संभव है कि वर्तमान डीजीपी के ही कार्यकाल को विस्तार दिया जाए क्यों कि इन्होंने अभी 3 महीने ही बतौर डीजीपी का पद संभाला है। हालांकि सरकार की ओर से अभी किसी को डीजीपी बनाने के लिए प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। इस बात का इंतजार है कि क्या प्रदेश को तीसरी बार भी कार्यवाहक डीजीपी मिलने जा रहा है।
जानकारी हो कि 31 मार्च 2023 को डीएस चौहान के रिटायरमेंट के बाद आरके विश्वकर्मा को सरकार ने डीजीपी बनाया गया था।वहीं बता दें कि 30 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में तीन नाम पर सबसे अधिक चर्चा की जा रही है। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार का नाम रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है। वह जनवरी 2024 में सेवानिवृत्त होंगे। इस समय वह सीबीसीआईडी में पुलिस महानिदेशक हैं।
Also Read:
Wrestlers Protest: पहलवानों की गिरफ्तारी पर मायावती ने रखी अपनी बात, जानिए किसको बताया सही