UP
इंडिया न्यूज, इटावा (Uttar Pradesh) । उत्तरप्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन पर रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने रेलवे इंक्वायरी काउंटर के अंदर घुसकर माइक पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव और समाजवादी पार्टी के पक्ष में जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। स्टेशन परिसर में लगे स्पीकरो में डिंपल और समाजवादी पार्टी के पक्ष में नारेबाजी सुनकर स्टेशन पर मौजूद रेलवे के अधिकारियों और यात्रियों में हड़कंप मच गया।
स्टेशन परिसर में मौजूद एक भगवाधारी साधु यात्री ने मामले की शिकायत रेलवे पुलिस से की है। अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने पर रेलवे के अधिकारियों ने मामले पर जांच पड़ताल शुरू कर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य मामले की शिकायत चुनाव आयोग कार्यवाही करवाने की बात की है।
जबरन घुसकर किया एनाउंसमेंट
शनिवार देर रात इटावा रेलवे स्टेशन पर रेलवे मेंस यूनियन के कुछ पदाधिकारियों ने इंक्वायरी काउंटर के अंदर जबरदस्ती घुसकर माइक पर डिंपल यादव और समाजवादी पार्टी के पक्ष में नारेबाजी करना शुरू कर दिया स्टेशन पर लगे रेलवे के स्पीकर से डिंपल यादव जिंदाबाद समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे सुनकर स्टेशन पर मौजूद रेलवे के अधिकारियों और यात्रियों में हड़कंप मच गया मामले की जानकारी होने पर अधिकारियों ने दोषी कर्मियों के खिलाफ प्रयागराज मंडल के अधिकारियों से शिकायत की है। वहीं स्टेशन पर मौजूद एक साधु यात्री ने घटना की शिकायत रेलवे पुलिस में भी दर्ज करवाई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य ने इसे सपाइयों की बौखलाहट बताते हुए मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है।
प्रयागराज मंडल के डीआरएम पीआरओ अमित कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात कुछ लोगो ने इटावा रेलवे स्टेशन पर इंक्वायरी काउंटर में घुसकर राजनैतिक नारेबाजी की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है जांच में दोषी पाए जाने वाले रेलवे कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें: किडनैपिंग के 4 घंटे में ठेकेदार बरामद, बोला- योगी की बदौलत मैं जिंदा, थैंक्यू पुलिस
यह भी पढ़ें: आजम खान ने किसे कहा भेड़िया? बोले- इंतजार है कि किस दिन मुझे देश से निकाला जाएगा
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…