India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Election: कन्नौज लोकसभा प्रत्याशी व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मतदान से पहले ही शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लखनऊ से मुख्यमंत्री कार्यालय से तीन DM और SP को फोन कर समाजवादियों को वोट न डालने के आदेश दिए गए हैं। अगर ऐसा होता है, तो समाजवादी पार्टी धरने पर बैठ जायेगी।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि लखनऊ से मुख्यमंत्री कार्यालय से तीन DM और तीन SP को फोन कर समाजवादियों को वोट न डालने के निर्देश दिए, अधिकारियों से कहा कि गया है कि समाजवादी बूथ तक पहुंचे। वह चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि वह नजर में रखें और सभी का मतदान सफलतापूर्वक कराएं ।समाजवादियों को अगर वोट डालने से रोका जाए, तो वहीं धरने पर बैठ जाए और वोट डालने के लिए कोई भी रास्ता अपनाएं।
वहीं DM शुभ्रान्त कुमार शुक्ल जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कौन क्या कह रहा है इसकी जानकारी तो नहीं है। लेकिन आज का मतदान प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष ढंग से कराई जा रही है। कन्नौज में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। आज आएंगे अखिलेश यादव, कार का भेजा गया पास।
अखिलेश यादव आज कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में भ्रमण कर मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे। उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कार का पास बनाकर भेजा गया है। सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान ने बताया कि रविवार की शाम सपा मुखिया आने वाले थे, लेकिन कार्यक्रम निरस्त हो गया है। मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही वह कन्नौज आ जाएंगे।