होम / UP Income Tax Raid: बसपा के पूर्व विधायक पर आयकर का छापा, मीट निर्यात के मुनाफे में दिखाई कमी

UP Income Tax Raid: बसपा के पूर्व विधायक पर आयकर का छापा, मीट निर्यात के मुनाफे में दिखाई कमी

• LAST UPDATED : November 6, 2022

UP Income Tax Raid

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, आगरा: दिल्ली आयकर विभाग ने बसपा के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के एचएमए ग्रुप पर छापेमारी की कार्रवाई की है। देश के तीसरे नंबर का मीट निर्यात एचएमए ग्रुप 40 देशों को मीट के 99 तरह के उत्पादों का निर्यात करता है। कागजों पर ग्रुप का टर्नओवर तो अरबों में है, लेकिन मुनाफा बेहद कम दिखाया गया है। लगातार 5 सालों के टर्नओवर, बैलेंस शीट और आयकर रिटर्न की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।

40 देशों को मीट का निर्यात करती है कंपनी
बता दें कि आगरा छावनी क्षेत्र से पूर्व बसपा विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो का ग्रुप 40 देशों को मीट का निर्यात करता है। आगरा में कुबेरपुर स्लॉटर हाउस और उन्नाव में दही औद्योगिक क्षेत्र स्थित एओवी स्लॉटर हाउस में 99 तरह के मीट उत्पादों को तैयार किया जाता है। हर दिन 599 मीट्रिक टन मीट प्रोसेस करने की क्षमता है। ग्रुप ने अपनी वेबसाइट पर ये दावे किए हैं। लेकिन अनुपात में मुनाफा कागजों में कम दिखाया है।

साल 2007 में जीते थे चुनाव
जुल्फिकार अहमद भुट्टो आगरा छावनी विधानसभा से साल 2007 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते। वर्ष 2012, 2017 में चुनाव हार गए। वह लोकसभा चुनाव में साल 2014 में फिरोजाबाद से भी लड़ने गए, पर बाद में चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। वह सपा सरकार के दौरान सपा नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव के सामने बसपा से खड़े हुए थे, लेकिन ऐन वक्त पर चुनाव नहीं लड़ा। प्रकरण की काफी चर्चा रही थी।

चार्चा में रही थी बेटी की शादी
भुट्टो ने हाल में ही ताजनगरी स्थित बैंक्वेट हॉल में बेटी की शादी की थी। इसे आगरा की सबसे महंगी शादियों में से एक माना गया। खासतौर पर जिस तरह के इंतजाम किए गए थे, वह आगरा में पहली बार हुए। एक करोड़ रुपये से ज्यादा के फूल ही इस शादी में इस्तेमाल करने की चर्चा थी। तोहफों की कीमत भी करोड़ों में थी। बेटी की इस भव्य शादी के बाद से पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो फिर चर्चा में आ गए।

यह भी पढ़ें- Lucknow: पानी की बोतलों पर लगा बैन, नगर आयुक्त ने जारी किया नोटिस – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox