होम / UP Legislature Winter Session : कोरोना में आक्सीजन की कमी से नहीं हुई एक भी मौत

UP Legislature Winter Session : कोरोना में आक्सीजन की कमी से नहीं हुई एक भी मौत

• LAST UPDATED : December 16, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

UP Legislature Winter Session उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को विधान परिषद में कहा कि राज्य में कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कांग्रेस सदस्य दीपक सिंह के प्रश्न के जवाब में कहा कि अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों में 22915 की मृत्यु हुई है। डाक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार इसमें से एक की भी मौत आक्सीजन की कमी से नहीं हुई है।कांग्रेस सदस्य ने कहा कि

आक्सीजन की कमी पर पत्र लिखा था UP Legislature Winter Session

कांग्रेस सदस्य दीपक सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकार के ही कई मंत्री व सांसदों ने सरकार को पत्र लिखकर आक्सीजन की कमी का जिक्र किया था। साथ ही दूसरी लहर में कोई भी ऐसा परिवार नहीं है जिसने अपनों को न खोया हो। उस समय अस्पतालों में जो अव्यवस्थाएं थीं उस कारण जो मौतें हुईं उसे पूरे प्रदेश ने देखा है।

विपक्ष ने आक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाया UP Legislature Winter Session

सपा सदस्य उदयवीर सिंह ने कहा कि आगरा के पारस हास्पिटल के खिलाफ कार्रवाई भी सरकार ने आक्सीजन बंद होने के मामले में की है। इसके बावजूद सरकार सदन में कह रही है कि एक भी मौत आक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। नेता सदन डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार की तत्परता व उपचार के बड़े संसाधनों के कारण ही कोरोना से बचाव संभव हो सका है। सरकार के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस सदस्य दीपक सिंह ने सदन से बहिर्गमन किया।

सपा सदस्य ने दी बधाई UP Legislature Winter Session

सपा सदस्य शतरुद्र प्रकाश ने गुरुवार को विधान परिषद में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को नया व भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है। उन्होंने सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि जिस नियोजित तरीके से विश्वनाथ धाम को विशाल एवं सुंदर बनाया गया है

उसके लिए सबको हार्दिक बधाई देता हूं। कड़ी मेहनत करने वाले अनेक मजदूर, अधिकारी व कर्मचारी सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस विश्वनाथ धाम को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित कराने के लिए विशेष पहल करने की भी अपेक्षा की है।

Read More: Amit Shah will Attend the Rally of Nishad Party: निषाद पार्टी की रैली में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सहकारी बैंक की नई शाखाओं का करेंगे उद्घाटन

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox