India News UP (इंडिया न्यूज),UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी की 13 सीटों पर लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान हुआ है। सातवीं और आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र पांडे, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी सहित 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।
06: 15 PM
बलिया में 50.56, बांसगांव में 50.06, चंदौली में 58.19, देवरिया में 54.13, गाजीपुर में 53.53, घोसी में 53.19, गोरखपुर में 52.53, कुशीनगर में 56.04, महराजगंज में 58.66, मिर्जापुर में 55.83, राबर्ट्सगंज में 54.25, सलेमपुर में 50.21 तथा वाराणसी में 54.58 प्रतिशत मतदान हुआ।
04: 25 PM
यूपी में लोकसभा चुनाव के सातवें फेज की वोटिंग जारी है और प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। यूपी में तीन बजे तक 46.83 % मतदान हो चुका है, वहीं वाराणसी में 48.38% हुआ मतदान।
01: 45 PM
महाराजगंज में 42.29%
बलिया में 38.04%
गाजीपुर में 38.75%
चंदौली में 42.17%
वाराणसी में 39.25%
कुशीनगर में 40.22%
देवरिया में 39.44%
बांसगांव में 37.74%
घोसी में 38.30%
सलेमपुर में 37.49%
मिर्जापुर में 41.55%
राबर्ट्सगंज में 38.44%
गोरखपुर में 37.39%
01: 25 PM
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने पोस्ट कर लिखा- ‘वाराणसी लोकसभा में प्रशासन द्वारा INDIA गठबंधन के नेताओं/कार्यकर्ताओं को घर पर नज़रबंद करके मतदान को प्रभवित करने की कोशिश की जा रही है. अभी कांग्रेस पार्षद दल के नेता गुलशन अली जी को नज़रबंद किया गया है. मेरे पूछने पर कि ऐसा क्यों हुआ है? मुझे कोई भी समुचित जवाब नहीं मिला।’
12: 35 PM
कुशीनगर में भीषण गर्मी की वजह से चुनावी ड्यूटी कर रहे बीएलओ बीमार हो गए हैं। BLO को घबराहट और बेचैनी के बाद CHC अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
11: 55 AM
यूपी में सुबह 11 बजे तक वाराणसी सीट पर 26.48% , बांसगांव सीट पर 28.30% और गोखरपुर सीट पर 26.64% वोटिंग हुई।
11: 45 AM
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की जनता के प्रबल समर्थन और आशीर्वाद से 4 जून को जब लोकसभा चुनाव के अलग अलग चरणों मे हुए मतदान का फैसला आएगा तो एक बार फिर प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बनेगी।
10: 55 AM
मतदान के बीच गोरखपुर में योगी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख डॉ. संजय निषाद ने परिवार के साथ वोट डाला है।
10: 15 AM
घोसी से NDA उम्मीदवार अरविंद राजभर ने अपने पिता ओम प्रकाश राजभर और परिवार के साथ किया मतदान। इस सीट पर उनका मुकाबला सपा उम्मीदवार राजीव राय से है।
09: 55 AM
यूपी में सुबह 9 बजे तक 12.94% वोटिंग हुई है।
घोसी- 10.32 फीसदी
कुशीनगर- 13.50 फीसदी
महाराजगंज- 14.44 फीसदी
मिर्जापुर- 14.93 फीसदी
चंदौली- 14.34 फीसदी
रॉबर्ट्सगंज- 10.74 फीसदी
सलेमपुर- 13.39 फीसदी
बलिया- 13.42 फीसदी
बांसगांव- 10.37 फीसदी
देवरिया- 13.74 फीसदी
गाजीपुर- 13.32 फीसदी
गोरखपुर- 12.99 फीसदी
09: 38 AM
समाजवादी पार्टी ने मतदान के बीच दावा किया है कि देवरिया में बूथ संख्या 128 पर बीजेपी के लोगों द्वारा बूथ कैप्चरिंग करने की जानकारी मिल रही है। चुनाव आयोग इस बात का संज्ञान ले, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
09: 00 AM
यूपी के गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने कहा कि मैंने विकसित भारत के लिए वोट डाला है। सभी युवा भाजपा को कर रहे है वोट रामराज्य को बरकरार रखने का अनुरोध किया है। ये भारत के कभी झुकेगा नहीं उसके लिए मतदान किया है।
08: 40 AM
गाजीपुर के सिखड़ी प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 190 पर बीजेपी प्रत्याशी पारस नाथ राय ने खुद के लिए मतदान किया। बीजेपी प्रत्याशी पारस नाथ राय मूल रूप से सिखड़ी गांव के रहने वाले है और अपने लिए खुद मतदान किया है। इस दौरान बातचीत में काफी उत्साहित रहे और 400 पर के नारे को बुलंद किया
08: 20 AM
यूपी के गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने कहा कि मैंने विकसित भारत के लिए वोट डाला है। रामराज्य को बरकरार रखने का अनुरोध किया है। ये भारत के कभी झुकेगा नहीं उसके लिए मतदान किया है।
07: 23 AM
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वोटिंग शुरू कर दी है। अपने बूथ पर हमेशा की तरह सीएण ने सबसे पहले वोट दिया। इसके साथ ही सभी से मतदान की अपील की।
07: 15 AM
देवरिया जिला पंचायत के जूनियर हाई स्कूल मे बने मतदान केंद्र पर मतदान शुरु होने के पहले बंदरो का आतंक
उछल कूद मचाते रहे तो वही सुरक्षा कर्मी डंडे से भागते दिखे ।
07: 10 AM
कुशीनगर में मतदान की सभी तैयारिया पूर्ण हुई। कुछ ही देर में मतदान शुरू होगा। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए है। मतदाताओं के लिए पीने के पानी सहित धूप से बचाव के लिये किये गए जरूरी इंतजामात किए गए है।
ALSO READ: अनंत -राधिका की प्री-वेडिंग में केटी पेरी का परफॉर्म, फीस जानकर उड़ जाएंगे होश