होम / UP Madarsa Survey: 60 जिलों की सर्वे रिपोर्ट शासन को पहुंची, 8496 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त

UP Madarsa Survey: 60 जिलों की सर्वे रिपोर्ट शासन को पहुंची, 8496 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त

• LAST UPDATED : November 10, 2022

UP Madarsa Survey

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, लखनऊ: 60 जिलों से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की सर्वे रिपोर्ट शासन को मिल गई है। इसमें 8496 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों से कहा कि शेष 15 जिलों की सर्वे निर्धारित अवधि में उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बताया कि सभी जिलों से सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी निर्णय लिए जाएंगे।

समाज को मुख्यधारा में शामिल करना सर्वे का उद्देश्य
इस सर्वे का उद्देश्य अल्पसंख्यक वर्ग को समाज को मुख्यधारा में शामिल करना और विकास की गति से जोड़ना है। गौरतलब है कि जिलाधिकारियों के माध्मम से शासन स्तर पर सर्वे रिपोर्ट प्राप्त किए जाने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तय की गई है। उन्होंने निर्धारित समय में सर्वे संपन्न के लिए अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों की सराहना की। साथ ही निर्देश दिए कि यह विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि सर्वे कार्य का परिणाम सकारात्मक हो और इससे अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र अधिकाधिक लाभान्वित हों। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और इनका भविष्य संवारना हम सबकी जिम्मेदारी है।

छात्रों का विकास के लिए हो रहा सर्वे
बैठक में राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों का सर्वांगीण विकास ही हम सबका प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए। बैठक में प्रभारी प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम, विशेष सचिव आनंद कुमार, निदेशक जे. रीभा, रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह व संयुक्त निदेशक एसएन पांडेय मौजूद रहे।

इन जिलों की सर्वे रिपोर्च शासन को पहुंची
लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, रायबरेली, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, सीतापुर, गोंडा, बहराइच, सुल्तानपुर, बस्ती, कासगंज, महोबा, औरैया, ललितपुर, चंदौली, शामली, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, चित्रकूट, मथुरा, मऊ, आगरा, फतेहपुर, कौशांबी, हमीरपुर, देवरिया, जौनपुर, सहारनपुर, कानपुर नगर, जालौन, उन्नाव, बांदा, शाहजहांपुर, झांसी, हरदोई, संभल, पीलीभीत, संतकबीरनगर, गाजियाबाद, इटावा, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, बलिया, बरेली, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, महराजगंज, बुलंदशहर, वाराणसी, कानपुर देहात, मेरठ, बदायूं व प्रयागराज।

यह भी पढ़ें- Mainpuri By-Election 2022: लोकसभा उपचुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, सुरक्षा के खास इंतजाम – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox