होम / UP Mafia List: अतीक और दुजाना के बाद अब किसकी तलाश में UP STF, माफियाओं की पहले से सरकार ने जारी की थी सूची

UP Mafia List: अतीक और दुजाना के बाद अब किसकी तलाश में UP STF, माफियाओं की पहले से सरकार ने जारी की थी सूची

• LAST UPDATED : May 5, 2023

India News (इंडिया न्यूज), UP Mafia List: हाल ही मे प्रदेश सरकार ने 64 शातिर अपराधियों को सूचीबद्ध किया था। उसमे माफिया अतीक अहमद और अनिल दुजाना जैसे लोगों के नाम शामिल थे। वहीं कल मेरठ में यूपी एसटीएफ ने अनिल दुजाना का मार गिराया। पुलिस को दुजाना की लंबे समय से तलाश थी। दुजाना का नाम गौतमबुद्ध नगर जोन के शातिरों में सबसे उपर था। 64 माफियाओं की सूची में 1 को कल पुलिस ने मार गिराया तो वहीं अभी 61 पर कार्रवाई बाकी है। सरकार ने पहले की कहा है कि अपराधियों और माफियाओं के प्रति कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं प्रयागराज जोन के सबसे बड़े माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मार कर हत्या उस दौरान कर दी गई थी जब उसे जनपद के कॉल्विन अस्पताल में जांच के लिए ले जाया जा रहा था। एक ओर इस हत्याकांड ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे तो वहीं एक माफिया तो मारा ही गया। अब तीनों के मारे जाने के बाद लोगों का कहना है आखिर आने वाले समय में यूपी एसटीएफ को किसकी तलाश है।

इन माफियाओं का नाम सूचीबद्ध

दरअसल शासन स्तर से पहले 25 माफियाओं का नाम जारी किए थे अब इसमे और नामों को जोड़ा गया है। इस सूची में मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सुशील उर्फ मूंछ, सीरियल किलर सलीम, रुस्तम व सोहराब समेत अन्य कुख्यातों के नाम शामिल थे। बाद में शासन ने जोन के हिसाब से माफियाओं की सूची जारी की है. जिसमे विभिन्न जोनों के शातिरो को रखा गया है।

हालांकि इस नाम में गौतमबुद्धनगर के शातिर अपराधी अनिल दुजाना का नाम शामिल था. अनिल दुजाना पर 60 से अधिक हत्या के मामले दर्ज थे। वहीं अब प्रदेश के कुल 64 माफिया सूचीबद्ध हैं. जोन के हिसाब से अगर माफियाओं के नाम की बात करें तो…

जोन के हिसाब से माफियाओं की सूची

मेरठ जोन: उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत उर्फ विक्की, हाजी इकबाल उर्फ बाला, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा व विनय त्यागी उर्फ टिंकू, आगरा जोन के अनिल चौधरी व ऋषि कुमार शर्मा, बरेली जोन के एजाज, कानपुर जोन के अनुपम दुबे।

लखनऊ जोन: खान मुबारक, अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मु.सहीम उर्फ कासिम प्रयागराज जोन के डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह,

वाराणसी जोन: मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका।

गोरखपुर जोन: संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, राजन तिवारी, रिजवान जहीर, देवेन्द्र सिंह।

गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट: सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे।

कानपुर कमिश्नरेट: सऊद अख्तर, कमिश्नरेट लखनऊ के लल्लू यादव, बच्चू यादव व जुगनू वालिया उर्फ हरिवंदर सिंह।

प्रयागराज कमिश्नरेट: बच्चा पासी उर्फ निहाल पासी, दिलीप मिश्रा, जावेद उर्फ पप्पू, राजेश यादव, गणेश यादव, कमरुल हसन, जाविर हुसैन व मुजफ्फर,

वाराणसी कमिश्नरेट: अभिषेक सिंह हनी उर्फ जहर, बृजेश कुमार सिंह व सुभाष सिंह ठाकुर।

Also Read:

Hapur News: हापुड़ में बोले सीएम योगी, ‘प्रदेश में परेशान तमंचावादी, जनमानस सुरक्षित’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox