India News(इंडिया न्यूज़),UP Mayor Results: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी गदगद नज़र आ रही है। इसमें कोई शक नहीं की बीजेपी ने इस चुनाव में चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। अगर यूं कहें कि बीजेपी को एकतरफा जीत मिली है तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। 2024 लोकसभा चुनाव को अगर देखें तो कई मायनों में यह जीत न सिर्फ राज्य की बीजेपी के लिए बल्कि केंद्र की बीजेपी के लिए भी बहुत जरूरी है।
वैसे तो इस निकाय चुनाव में हर दल को सियासी नुकसान हुआ फिर चाहे वो प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी ही क्यों न हो। लेकिन पहली बार निकाय चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को कुछ हद तक फायदा तो हुआ लेकिन बड़े पैमाने पर नुकसान भी हुआ। आप पार्टी को सबसे कम वोट सहारनपुर में मिला। यहां उनके प्रत्याशी सहदेव सिंह को सबसे कम 1823 वोट ही मिले। जो कि यहां के कुल मतदान में से सिर्फ 0.54 फीसदी ही मिला है। यानी सहारनपुर मेयर सीट के लिए आप पार्टी को 1 फीसदी से भी कम वोट मिले हैं।
आप पार्टी को सबसे ज्यादा वोट अगर कहीं मिले तो वो गाजियाबाद है। यहां आप की उम्मीदवार जानकी बिष्ट को 21,232 मत मिले। जो वहां के कुल मतदान का 3.52 फीसदी रहा। यह आम आदमी पार्टी को मिला कुल वोट फीसदी में सबसे अधिक है। इन 17 सीटों पर आप पार्टी ने 9 पुरुष और 8 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जिसमें से यह सभी उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। बता दें कि 2017 में नगर निगम की 16 सीटें थीं। जो इस बात 17 हो गई यानि इसमें एक सीट का इजाफा हुआ। 2017 में 14 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी, जबकि दो पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। परंतु इस बात बीजेपी ने विपक्ष का सूपड़ा ही साफ कर दिया और 17 की 17 सीट जीतने में कामयाब रही।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…