India News(इंडिया न्यूज़),UP MLC By-Elections: उत्तर प्रदेश में आज यानि 29 मई को MLC यानि विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इन दोनों ही सीटों पर कहा जा रहा है कि बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच आमने-सामने की लड़ाई है। इस चुनाव के लिए लखनऊ (Lucknow) में सोमवार को वोटिंग होगी। वोटिंग के बाद दिए गए मतों की गिनती होगी और उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा जबकि चुनाव के नतीजे शाम करीब सात से आठ बजे के बीच आने की उंम्मीद है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने वोट डाला है।
दरअसल सपा प्रमुख ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बीजेपी पिछडों और दलितों का हक छीन रही है। बीजेपी सरकार लोगों की नौकरी छीन रही है। यूपी में भी जातीय गणना होनी चाहिए। बीजेपी को सवाल का जवाब देना होगा। कुछ लोग पिछडों और दलितों को घोखा दे रहे हैं। अब तो केन्द्र सरकार की दस साल हो जायेगी। यह ’10 नंबरी’ हो गई है लेकिन कोई उपल्ब्धि नहीं है। कोई नहीं बताता कि जमीन पर कितना पैसा निवेश हो रहा है। बीजेपी सरकार ने काम नहीं किया है, वोट लेने के बाद बीजेपी बेटियों को अपमानित कर रही है।”
अखिलेश यादव ने कहा, “बीजेपी संविधान में मिले अधिकारों को छीन रही है। आज बीजेपी को परंपरा क्यों याद आ रही है? आज मनचाहे तरीके से यूनिवर्सिटी में अपने लोगों की भर्ती हो रही है। सरकार अब लोगों को रोजगार नहीं दे रहे हैं। इनके पास आउटसोर्सिंग का और प्राइवेटाइजेशन का क्या जवाब है। आप जातीय जनगणना कराना नहीं चाहते तो सामाजिक न्याय से भाग रहे हैं। बड़े सवालों से बीजेपी भागना चाहती है। जिनका जवाब बीजेपी को देना होगा।”
UP Politics: यूपी में विपक्ष आखिर कितना एकजुट? लोकसभा चुनाव से पहले आज इन सवालों के मिलेंगे जवाब
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…