इंडिया न्यूज, लखनऊ : UP MLC Election 2022 : यूपी में विधान परिषद की 13 सीट पर चुनाव होने है। इसके लिए मतदान 20 को होना है। इसके लिए भाजपा के सभी 9 प्रत्याशियों ने नामांकन वीरवार दाखिल किया। इस मौके पर सीएम योगी समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल रहे।
नामांकन के अंतिम दिन भाजपा के प्रत्याशी नरेन्द्र कश्यप कोरोना संक्रमित हो गए। इस कारण वह खुद अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सके। उनका नामांकन उनके प्रस्तावक ने दाखिल किया। भाजपा ने मैदान में योगी आदित्यनाथ सरकार के सात मंत्रियों सहित नौ प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। नामांकन करने के लिए सभी नौ प्रत्याशियों ने भाजपा कार्यालय से एक साथ विधान भवन में जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः Curb Corruption in UP : अफसरों से हर साल लेगी बंगला, गाड़ी, ज्वेलरी और बैंक बैलेंस का हिसाब, ‘स्पैरो पोर्टल’ तैयार