India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Monsoon Session 2024: यूपी की योगी सरकार ने मंगलवार को 2024-2025 का पहला अनुपूरक बजट पेश कर दिया है। ये बजट 12,209 करोड़ 93 लाख रुपए का है। इस बजट में सीएम योगी आदित्यनाथ के पास कितनी धनराशि आवंटित की गई है चलिए वो जानते हैं।
मंगलवार को पेश बजट में सीएम के अधीन विभागों में 50 करोड़ रुपये का अंशदान विभाग शामिल है। गृह विभाग का राजस्व 1 करोड़ 87 लाख रुपये और गृह विभाग का राजस्व 18 करोड़ 79 लाख रुपये बताया गया। गोपन विभाग (राजस्व विशेष अधिसूचना निदेशालय और अन्य व्यय) में 1 करोड़ 35 लाख रुपये शामिल हैं।
न्याय विभाग को 49 करोड़ रुपए दिए गए हैं। परिवहन विभाग को 5 करोड़ 64 लाख रुपए का हिस्सा दिया गया है। राजस्व विभाग प्रशासन जिला को 25 करोड़ रुपए की छूट दी गई है। राजस्व विभाग (राजस्व परिषद एवं अन्य व्यय) के लिए राजस्व मद में 7 करोड़ 84 लाख रुपए तथा राजस्व मद में 2 करोड़ 12 लाख रुपए निवेश किए गए हैं।
वित्त (कोष एवं लेखा प्रशासन विभाग) को 1 करोड़ 9 लाख रुपए की धनराशि, वित्त विभाग (लेखा परीक्षा एवं लघु बचत आदि) को 55 करोड़ रुपए की धनराशि, व्यावसायिक शिक्षा विभाग को 300 करोड़ रुपये की धनराशि, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 95 करोड़ 62 लाख रुपये, समाज कल्याण विभाग को 16 करोड़ रुपये का बजट दिया गया। इस बजट में भी सरकार ने महिलाओं और किसानों के लिए अलग-अलग मदों में बड़ा बजट पेश किया था।
बताते चले कि यूपी में वधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। इस सत्र की शुरूआत 29 जुलाई को हुई। वहीं ये सत्र 2 अगस्त तक चलेगा।
ALSO READ: UP Weather: यूपी में मानसून हुआ एक्टिव, आज लखनऊ समेत इन जिलों में भारी बारिश के आसार
ALSO READ: देवर के साथ प्रेग्नेंट हुई भाभी तो भाई ने करवा दी शादी, खुद भी बाराती बना