India News(इंडिया न्यूज़),UP Nikay Chunav Results: उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। निसंदेह भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। अगर यूं कहें कि बीजेपी को एकतरफा जीत मिली है तो बिल्कुल गलत नहीं होगा। 2024 लोकसभा चुनाव को अगर देखें तो कई मायनों में यह जीत बीजेपी के लिए बहुत जरूरी हो जाती है।
निकाय चुनाव के नतीजों का अगर ओवरऑल विश्लेषण करें तो हम देखते हैं कि बीजेपी से जबरदस्त जीत हासिल की है। 2017 के नगर नगकोब चुनाव के मुकाबले भाजपा का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। बता दें कि 2017 में नगर निगम की 16 सीटें थीं। जो इस बात 17 हो गई यानि इसमें एक सीट का इजाफा हुआ। 2017 में 14 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी, जबकि दो पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। परंतु इस बात बीजेपी ने विपक्ष का सूपड़ा ही साफ कर दिया और 17 की 17 सीट जीतने में कामयाब रही।
मेयर पदों पर जीत दर्ज करने वालों में इस बार भी कई महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। हालांकि, पुरुष उम्मीदवारों की संख्या फिर भी ज्यादा है। यूपी राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक मेयर पद पर 11 पुरुष (64.71 फीसदी) और 6 (35.29 फीसदी ) महिला प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार इन 17 मेयर पदों पर जीत हासिल करने वालों में 2 (11.76 फीसदी) इंटर, 9 (52.94 फीसदी) स्नातक और 6 (35.29 फीसदी) नवनिर्वाचित मेयर ने परास्नातक की पढ़ाई की है। इसके अलावा संपत्ति की अगर बात करें तो एक (5.88 फीसदी) के पास पच्चीस लाख तक की अचल संपत्ति है। वहीं एक (5.88 फीसदी) के पास पच्चीस लाख से पचास लाख, एक (5.88 फीसदी) के पास पचास लाख से एक करोड़ और 14 (82.35 फीसदी) के पास एक करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है।
वहीं अगर इनके क्रिमिनल रिकॉर्ड की बात करें तो 2 (11.77 फीसदी) पर मामले दर्ज हैं, जबकि 15 (88.24 फीसदी) पर कोई आपराधिक मामले नहीं है। इसके अलावा एक (5.88 फीसदी) नवनिर्वाचित मेयर की उम्र 21-35 साल के बीच है, जबकि 2 (11.76 फीसदी) 36-45, 7 (41.18 फीसदी) 46-60 और 7 (41.18) फीसदी की उम्र 60 साल से ऊपर है।
बता दें कि बीजेपी ने अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, अलीगढ़, आगरा, कानपुर नगर, प्रयागराज, गाजियाबाद, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, बरेली, शाहजहांपुर और फिरोजाबाद में मेयर सीट पर जीत दर्ज की है।
Aligarh News: यूपी के दो बार के सीएम रहे कल्याण सिंह के बेटे भी नहीं बचा पाए अपने गढ़