होम / UP News: एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला में शामिल हुए सीएम योगी, समझाई काम करने की सही रणनीति

UP News: एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला में शामिल हुए सीएम योगी, समझाई काम करने की सही रणनीति

• LAST UPDATED : June 1, 2023

India News (इंडिया न्यूज), UP News: प्रदेश के नवनिर्वाचित मेयरों के साथ सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ एक कार्यशाला में शामिल हुए। यहां पर सीएम योगी ने प्रदेश भर से आए नवनिर्वाचित अध्यक्ष, मेयर व अन्य लोगों को पाठ पढ़ाया। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शहरों मे सफाई की स्थिति पहले से बदली है। उन्होंने कहा कि इसपर और ध्यान देने की जरुरत है। सीएम योगी ने कहा कि आज शहरों में कूड़े का अंबार नहीं दिखता है। साफ सफाई पर की गई मेहनत सफल दिखती है। राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

क्या बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने इस कार्यक्रम मे कहा कि “आज नालियां काफी हद तक साफ दिखती हैं। नगरीय क्षेत्र में कुड़े का ढ़ेर नहीं दिखता है। गाय प्लास्टिक खाने से नहीं मरती है। जिन नगर निकायों ने प्रभावी क्रियान्वन किया है वहां पर स्वच्छता भी उतने अच्छे ढंग से दिखाई देती है। 2017 की तुलना में स्वच्छता का कार्यक्रम बेहतरीन स्थिति में आगे बढ़ा है। मगर उससे भी आगे के कदम के लिए हमें तैयार होना होगा। इसमें छोटे से परिवर्तन से हम इसे आगे बढ़ा सकते हैं।”

नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सीएम ने पढ़ाया पाठ

सीएम योगी ने एक दिवसीय कार्यशाला में बताया कि कैसे जनता के कामों पर खरा उतरना है। ये कार्यक्रम सभी मेयर, अध्यक्ष, पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम मे सीएम योगी ने अपनी बातों को रखा। उन्होंने तमाम बातों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में सभी शहरों में काफी काम हुए है। अब उनको आगे बढ़ाने की जरूरत है।

Also Read:

‘पहलवानों की मांग रोज बदल रही, अपराध साबित हुआ तो फांसी पर झूलने को तैयार’, बृजभूषण सिंह ने पुलिस जांच पर कही अपनी बात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox